लूट की घटना को दबाने में लगी डलमऊ पुलिस

97
  • पीड़ित पर सुलह का दबाव बना रही डलमऊ पुलिस

  • पीड़ित ने मानसिंह दारोगा पर धमकाने का लगाया आरोप

  • मुराई बाग चौकी पर तैनात हैं मानसिंह दारोगा

  • ऐसे ही कृत्यों के लिए चर्चा में रहते हैं दारोगा मानसिंह

  • घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी डलमऊ पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक लूट की घटना हुई जिसमें पीड़ित ने डलमऊ कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए मामले से अवगत कराया डलमऊ पुलिस ने पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पैर हाथ रख कर बैठी रही कार्रवाई की बात तो दूर डलमऊ पुलिस ने मामले की जांच करना उचित नहीं समझा। जब पीड़ित ने मामले को लेकर उच्च अधिकारियों तक पहुंचना शुरू किया तो डलमऊ पुलिस हाथ पैर पटकना शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार बताते चलें कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे कुंजन मजरे चांदपुरलूक निवासी लाल बहादुर यादव के बेटे सौरभ उम्र लगभग 17 वर्ष के साथ 7 अक्टूबर को शाम लगभग 5:30 बजे पाखरौली गांव के पास स्थित ठाकुर की चक्की के पास लूट की घटना हुई पीड़ित लाल बहादुर ने बताया कि उनका लड़का फार्मेसी कॉलेज बछरावा में नाम लिखवाने के लिए घर से निकला जो की कॉलेज में एडमिशन के लिए अपने पास बीस हजार रू ले रखा था।

किसी कारणवश वह उसी दिन एडमिशन के लिए कॉलेज नहीं पहुंच पाया तो वह मुराई बाग में स्थित नाइस कंप्यूटर जहां पर वह पहले से कोचिंग करता था वहां कोचिंग करने चला गया कोचिंग करके जैसे ही शाम को वह अपने घर जाने लगा तभी पखरौली गांव के पास स्थित ठाकुर की चक्की के आगे स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात व्यक्ति काली टी-शर्ट पहने हुए व काले गमछे से मुंह को बांधे हुए लड़के की साइकिल में टक्कर मार दी वह हाथ में चाकू व बेल्ट लेकर उसके लड़के से गाली गलौज करते हुए लड़का सौरभ को मारना पीटना शुरू कर दिया और पास में रखे बीस हजार रु लूट लिया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

पीड़ित ने बताया कि उसके लड़के ने मोटरसाइकिल सवार आरोपियों में से एक आरोपी का चेहरा नहीं ढका था जिसे सौरभ ने पहचान लिया जिसका पता करने पर मालूम हुआ कि लड़के का नाम प्रशांत द्विवेदी पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बेलहनी थाना डलमऊ गांव का रहने वाला है।

पीड़ित लाल बहादुर ने बताया कि इसकी सूचना लिखित रूप से डलमऊ कोतवाली में दिया है लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई जांच न कोई कार्रवाई की गई है जब उसकी सूचना उचे अधिकारियों को दिया गया तो डलमऊ पुलिस अपने हाथ पैर पटकना शुरू कर दिया साथ में मुराई बाग चौकी में तैनात चौकी प्रभारी राम सिंह दरोगा द्वारा उनसे सुलह समझौता कराए जाने का दबाव बनाया जा रहा है।

सुलह समझौता न करने की दशा में पीड़ित को फर्जी फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी जा रही है देखा जाए तो इससे पहले भी कई मामलों में इन्हीं प्रकार के कृत्यों को लेकर मान सिंह दरोगा चर्चा में बने रहे हैं। इस मामले में कोतवाली प्रभारी डलमऊ पंकज तिवारी से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में है फिरहाल लूट जैसी कोई घटना नहीं हुई है जांच की जा रही है।

  • विमल मौर्य
Click