लूटपाट के बाद बुजुर्ग की हत्या से डलमऊ पुलिस के कुशल नेतृत्व की खुली पोल

10

लूट व ड़कैती के बाद गांव में दहशत का माहौल फॉरेंसिक टीम व कप्तान मौके पर पहुंचे।

डलमऊ रायबरेली – किराना व्यवसायी व किसान के घर में लूटपाट डकैती के बाद की गई निर्मम हत्या से गांव में दहशत का माहौल हो गया सूचना मिलते ही डलमऊ पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम व पुलिस अधीक्षक जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे हैं बुजुर्ग की हत्या क्यों की गई यह जांच का विषय है लेकिन जिस तरीके से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है इससे पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व की पोल खुल गई है कोतवाली क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरी छिनैती व हत्या की घटनाओं से लोग दहशत में जी रहे हैं वही आला अधिकारियों के चहेते बने डलमऊ कोतवाल पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।


डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे राना नरसवा गांव में सोमवार सुबह घर के अंदर उमाशंकर साहू उम्र लगभग 58 वर्ष का शव पाया गया मृतक का नाती जब घर दूध लेने पहुंचा तब बाबा की हालत देखकर बदहवास हो गया बुजुर्ग के हाथ पैर बंधे हुए थे सर पर गंभीर चोट के निशान थे आसपास बिखरा हुआ सामान घर के अंदर रखे हुए बक्सों के टूटे हुए ताले लूटपाट के बाद हत्या किए जाने की गवाही दे रहे थे घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया लोगों की भीड़ जमा हो गई मृतक की पत्नी सुशीला अपनी बेटी के गांव दो दिन पूर्व गई हुई थी जबकि बेटा राजेश व बहू घर से कुछ दूरी पर बने हुए पुराने मकान में रहते हैं घटना की जानकारी मिली तो सभी बदहवास हो गए सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नवहार भी मौके पर पहुंचे है। फॉरेंसिक टीम घटना स्थल मौके पर पहुंच कर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए हैं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है बुजुर्ग की हालत को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि लुटेरों ने पहले घर के अंदर लूटपाट की और उसके बाद बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी उसके हाथ पर भी बांध दिए मृतक के बेटे राजेश कुमार ने पिता की लूटपाट के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है पुलिस को दी गई तहरीर में बेटे ने बताया कि बक्से मे लगभग 5 लाख के जेवरात हुआ लगभग 70000 के अन्य सामान चोरी हुए हैं अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना से संबंधित विधि विज्ञान द्वारा जांच पड़ताल कराई जा रही है परिजनों के द्वारा जो भी तहरीर दी गई है उसे आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी एवं पुलिस की टीम गठित कर दी गई है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

अपराध का लगातार बढ़ रहा ग्राफ अपराधी निरंकुश।

कोतवाली क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी लूट व हत्या की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं एक के बाद एक हो रही घटनाएं पुलिस के कुशल नेतृत्व की गवाही दे रहे हैं क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नवहार के कुशल पर्यवेक्षक की पोल लगातार अपराधी खोल रहे हैं पिछले तीन माह से लगभग एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हत्या व लूट की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस लगातार उनका संरक्षण दे रही है जिसका नतीजा यह है की घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं और पुलिस हाथ पैर हाथ रखे हुए बैठी हुई है चाहे बनापार में विवाहिता की हत्या हो या कर्कसा गांव में बीते दिनों एक बुजुर्ग महिला की हत्या हो मुराई बाग चौकी से महज चंद्र कदमों की दूरी पर चोरी व मारपीट की घटनाएं हो जो पुलिस पर सवालिया निशान उठा रहे हैं।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click