लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग से ही कोरोना को दे सकते हैं मात : सेक्टर मजिस्ट्रेट

108
IMG-20200327-WA0562

खाकी के पहरे में हुई जुम्मे की नमाज, प्रशासन की अपील पर नहीं जुटी भीड़

रायबरेली। दुनिया भर में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस भारत में भी अपने पैर पसार चुका है। जिसको सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन के द्वारा ही हराया जा सकता है। दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं कोरोना वायरस के  प्रकोप को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने धार्मिक स्थलों में लगने वाली भीड़ पर पहले ही प्रतिबन्ध लगा दिया था और लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर में रहकर पूजा-पाठ करें अथवा नमाज पढ़े। वहीं कोरोना वायरस को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। शासन-प्रशासन द्वारा मीडिया के माध्यम से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। सभी लोग घरों के अन्दर रहे तभी कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। यही नही लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े जिसके लिए शासन – प्रशासन पूरी तरह सजग है। रायबरेली की तेजतर्रार जिलाधिकारी शुभा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन स्वयं जिले भर का भ्रमण कर लगातार लॉकडाउन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पर मस्जिदों में भीड़ इकट्ठा ना हो जिसके लिए शिवगढ़ क्षेत्र में बैंती,असहन जगतपुर और शिवगढ़ मस्जिद के बाहर भारी तादात में पुलिस फोर्स एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। जुम्मे की नवाज नमाज के वक्त बैंती मस्जिद के बाहर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूम में भू-संरक्षण अधिकारी विनय कुमार सिंह, एसआई जगदीश यादव, हेड कांस्टेबल तौसीफ खान सहित भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रही। सेक्टर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। करोना को हम तभी हरा सकते हैं जब सोशल डिस्टेंस बनाकर रखेंगे और यह तभी संभव है जब सभी लोग घरों के अन्दर रहेंगे।

महनगरों से आए लोगों को जांच के लिए भेजा अस्पताल

जैसे ही सेक्टर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह और एसआई जगदीश यादव को जानकारी मिली कि बैंती कस्बे   में कुछ लोग मुंबई सहित महानगरों से आए हैं, सेक्टर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह और एसआई जगदीश यादव ने सक्रियता दिखाते हुए उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। सेक्टर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने  लोगों से अपील की है कि यदि कोई किसी दूसरे शहर से आया है तो उसकी सूचना तुरंत दें ताकि उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके। साथ जो लोग कुछ दिन पहले  शहरों से वापस आए हैं उन पर नजर बनाकर रखें जरा सा भी सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत मिलती हैं तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचना दें। ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।

Click