लॉकडाउन फॉर्मूले पर इन नेताओं ने क्या कहा?

32

रिपोर्ट – एडवोकेट अशोक यादव

महराजगंज (रायबरेली) । कोरोना वैश्विक महामारी को मात देने के लिए योगी सरकार द्वारा मिनी लॉकडॉउन फार्मूले के तहत बड़ा फैसला लिया गया। जिसके तहत अब सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को अब प्रदेश में पूर्णतयःबंदी रहेगी। सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय पर जब हमारे संवाददाता ने विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों से उनकी प्रतिक्रिया ली तो सपा ब्लॉक प्रमुख विक्रांत अकेला ने बताया कि यूपी सरकार ने जो ये मिनी लॉकडाउन का फैसला लिया वो किसी हद तक सही भी है और नही भी है।सही इसीलिए है कि इस समय प्रदेश में जो कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है उस हिसाब से ये मिनी लॉकडॉन बिल्कुल सही है और हम सब इसका स्वागत करते है। नुकसान ये है कि पूरे लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है वही शनिवार व रविवार को लोग हॉलिडे मनाते है जिससे बाजारों व दुकानों में ज्यादा रौनक रहती थी, जो मिनी लॉकडॉउन की वजह से अब नही दिखेने वाली है। वही भाजपा जिलाउपाध्यक्ष जनमेजय सिंह ने मिनी लॉकडाउन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमारी प्रदेश सरकार ने ये जो मिनी लॉकडॉउन का फार्मूला निकाला है वो सराहनीय योग्य है क्योकि शनिवार व रविवार को अधिक्तर दफ्तर व ऑफिस बन्द रहते है व किसी को कोई परेशानी न हो उसके लिए सप्ताह में पांच दिन का लोगो के लिए समय रहेगा सोमवार से शुक्रवार तक पूरी मार्केटे, ऑफिस, दफ्तर खुले रहेंगे और लोगो के काम चलते रहेंगे तथा मेरी लोगो से अपील है कि दो गज की दूरी, बहुत ही ज्यादा है जरूरी। वही कांग्रेस के युथ ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी पूरे विश्व में फैली हुई यूपी सरकार द्वारा 2 दिन के इस मिनी लॉकडाउन से कोई फायदा होंने वाला नही है।

इससे अर्थव्यवस्था भी ज्यादा डाउन होगी जो गरीब व्यक्ति कर्मचारी दिहाड़ी मजदूर जो काम करने जाते थे उनका भी खर्च कौन उठाएगा उसका जवाब देगी सरकार इस 2 दिन के लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूर भी परेशान होंगे व पूरी जनता को भी परेशान झेलनी पड़ सकती है।सरकार अगर लॉकडाउन पहले ही कर देती तो आज ये स्थिति शायद उत्पन्न नही होती।

Click