लॉकडाउन में रेलवे ने कई मूलभूत कामों को दिया अंजाम

9

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे ने लाॅकडाउन के दौरान संरक्षा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कामों को पूरा कर यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय काम किया है।

इन कार्यों के अंतर्गत एक समपार को बंद किया गया , एक आरओबी और आरयूबी को कमीशन किया गया , आगरा मंडल के ईदगाह- बयाना खंड में समपार संख्या 32, 36, 58 और 59 की जगह पर सबवे बनाने का कार्य किया गया । सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए 46 लेवल क्रॉसिंग पर ट्रेन अप्रोच हूटर प्रदान करने के साथ-साथ प्राथमिक बूम टूटने के मामले में 2 लेयर प्रोटेक्शन के रूप में 07 लेवल क्रॉसिंग पर स्लाइडिंग बूम का प्रावधान किया गया ।
मथुरा जंक्शन पर प्लेटफार्म पर पूर्ण कवर शेड के प्रावधान के साथ प्लेटफार्म नंबर 7 का उच्चीकरण , आगरा के बाड स्टेशन पर ऊंचे प्लेटफॉर्म का प्रावधान, निवारी स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म का उच्चीकरण और गोवर्धन स्टेशन का आदर्श स्टेशन के रूप में विकास तथा कानपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म 8/9 और ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म 1 पर एक-एक पैसेंजर लिफ्ट की स्थापना यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में पूरे किए गए महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस अवधि में ट्रेन परिचालन पर कम से कम प्रभाव डालते हुए ललितपुर यार्ड में कर्व संख्या 27 और खजुराहो यार्ड में गैर मानक क्रॉस-ओवर संख्या 201 ए और 201 बी में सुधार के द्वारा ट्रैक के लेआउट को ठीक किया गया जो परिचालन में अति लाभदायक होगा।

सिग्नलिंग सिस्टम विश्वसनीयता में सुधार के लिए आगरा मण्डल के अचाई-छाता-कोसी, झांसी डिवीजन में भीमसेन-रसूलपुर-गोगामऊ और प्रयागराज डिवीजन में छिपीयाना- मारीपत खंड में डुअल डिटेक्शन प्रणाली और अघोरी खास- चुर्क खंड में नील ब्लॉक इन्स्ट्रमन्ट के स्थान पर डाइडो ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट की स्थापना महत्वपूर्ण कार्य हैं ।

कानपुर-अनवरगंज में ड्राइवर रनिंग रूम, डीजल रनिंग रूम प्रयागराज, न्यू रनिंग रूम चुनार और मानिकपुर में गार्ड रनिंग रूम और कानपुर में गार्ड रनिंग रूम में चालक दल को उचित आराम सुनिश्चित करने के लिए एयर कन्डिशनिंग का प्रावधान किया गया जिसके साथ प्रयागराज डिवीजन के सभी 23 रनिंग रूम अब एयर कंडीशनिंग से सुसज्जित हैं। कोविड-19 के खिलाफ एहतियाती उपाय के रूप झाँसी में नियंत्रण कक्ष में पहले से स्थापित केन्द्रीयकृत एसी प्लांट के स्थान पर विंडो / स्प्लिट एसी को लगाया गया है।

Click