●सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर में लोंगो को संक्रमण से बचाया जा सके।
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा:– निगरानी समितियों के सदस्य अपनेे-अपने क्षेत्र में लोंगो को जागरूक कर वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लायें जिससे सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर में लोंगो को संक्रमण से बचाया जा सके।
राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जनपद बाँदा लाखन सिंह राजपूत ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न औषधि किट वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सम्भावित तीसरी लहर से बचने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद बांदा में भी निगरानी समितियों के माध्यम से सभी शहरी क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दवायें उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है जिससे संक्रमित व्यक्तियों/बच्चों को तुरन्त दवायें उपलब्ध हो सकें। लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि मेडिकल काॅलेज में बच्चों के लिए 100 शैय्या के अस्पताल की व्यवस्था की जा रही है तथा इसके साथ ही शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत हो जायेंगे।
लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि जनपद बांदा में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से हो रहा है तथा दो लाख से अधिक लोग अब तक वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों ने सक्रिय रूप से कार्य कर दूसरी लहर में संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। उन्होंने निगरानी समितियों के सदस्यों से अपील की कि वे अपने दायित्वों का निर्वाहन सही तरह से करते हुए लोेंगो को जागरूक कर अधिक से अधिक लोंगो को वैक्सीन लगावायें। राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्णय किया है कि विधायक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लेकर वहां आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने में सहयोग करें। मुख्यमंत्री के निर्णय के अनुरूप विधायक गण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लेेकर आवश्यक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करा रहे हैं। प्रभारी मंत्री राजपूत ने निगरानी समितियों को औषधि किटों का वितरण किया।
सांसद बांदा-चित्रकूट आर0के0सिंह पटेल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि कोविड-19 की द्वितीय लहर में ए0एन0एम0, आशा, वार्ड ब्वाय तथा सफाई कर्मचारियों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति के लोग अपने-अपने गाॅव/वार्डों में शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रभावी प्रयास करें तथा जिन गाॅवों/वार्डों में शत्-प्रतिशत वैैक्सीवेशन हो जाता है तो वहां के प्रधान/सभासद तथा निगरानी समिति केे सदस्योें कों सम्मानित किया जाए।
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी नेे इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तीसरी लहर की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थायें की जा रही हैं। उन्होंनेे कहा कि हम लोग सतर्क होकर कोविड प्रोटोकाल का पालन करें तो निश्चित रूप से कोरोना हारेगा।
जिलाधिकारी बाँदा आनन्द कुमार सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में टैंक, टेस्ट तथ ट्रीट का जो माॅडल अपनाया गया उसकी देश व विदेेशों मेें सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि जनपद मेें निगरानी समितियों द्वारा दूसरी लहर को रोकने मेें महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। दूसरी लहर में 26000 दवाओें की किट का वितरण निगरानी समितियोें के माध्यम से किया गया। जिलाधिकाारी ने कहा कि जनपद में 590 निगरानी समिमियां कार्य कर रही हैं तथा इन सभी समितियों को दवाओं की किटें वितरित की जायेंगी जिससे तीसरी लहर में संक्रमण को रोकनेेे में कठिनाई न हो।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि निगरानी समितियों ने दूसरी लहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया तथा समितियों द्वारा संक्रमित व्यक्तियों को यथाशीघ्र दवायें उपलब्ध करायी गयीं।
मुुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0एन0डी0 शर्मा ने कहा कि कोविड-19 की लडाई में निगरानी समितियों व इन्ट्रीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है तथा इनके माध्यम से कोविड की दूसरी लहर को नियंत्रित करने मेें हम लोग सफल हुए हैं। अब जनपद में मात्र 10 सक्रिय केस हैं। उन्होंनेे बताया कि बच्चों की उम्र के अनुसार चार प्रकार की 15035 औषधि किटें वितरित की जा रही हैं तथा ये बच्चों में कोविड के लक्षण पाये जानेे पर उन्हें निगरानी समितियों द्वारा प्रदान की जायेंगी।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा ने सभी उपस्थित लोंगो का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव तथा निगरानी समितियों के अध्यक्ष तथा सदस्य उपस्थित रहे।