महोबा , लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की पंचम चरण की प्रक्रिया आगामी 20 मई 2024 को सम्पन्न होना प्रस्तावित है। जिसके पूर्व जनपद में वीवीआइपी की लैंडिंग, जुलूस, बैठक एवं रोड शो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में होने वाले लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अति महत्वपूर्ण वीवीआईपी के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान उनकी सुरक्षा कि लिए वीआइपी सिक्योरिटी एवं रिंग राउंड टीम का गठन किया गया है।
जिसमें शुक्रवार को पुलिस लाइन में रिंग राउंड टीम के सभी पुलिस कर्मियों को मॉकड्रिल के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं सभी को ड्यूटी के दौरान उनके दायित्वों का बोध कराते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये हैं साथ ही जनपद पुलिस के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त पुलिस कर्मियों को आगामी चुनाव के दृष्टिगत विषम परिस्थियों से निपटने के लिये टोलीवार बलवा ड्रिल का अभ्यास कराते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
लोकसभा चुनाव को लेकर रिंग राउंड टीम को माकड्रिल के माध्यम से दिया गया विशेष प्रशिक्षण
Click