हताश – निराश लोगों के लिए प्रेरणास्पद है वार्ता “जीना इसी का नाम है”
वरिष्ठ पत्रकार, रचनाकार व शिक्षाविद् एवं नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के निदेशक राकेश कुमार अग्रवाल की वार्ता का प्रसारण कल 25 नवम्बर को आकाशवाणी छतरपुर से किया जाएगा।
“जीना इसी का नाम है” विषय पर केन्द्रित इस वार्ता में देश व दुनिया के ऐसे लोगों के जीवन से जुड़े वास्तविक प्रसंगों के हवाले से बताया गया है कि जीवन में सभी को विषम परिस्थितियों व हालातों से गुजरना पड़ता है।
मुसीबत के समय कुछ लोग हार मान लेते हैं, तो कुछ लोग इनको चुनौती मानकर दुनिया के सामने अपने जुझारूपन से नई नजीर लिख डालते हैं। ऐसे ही जीवट व जुझारू लोगों का जीवन दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन जाता है। एवं वे दूसरों को सिखला जाते हैं कि जीना इसी का नाम है।
पत्रकार व रचनाकार राकेश अग्रवाल की इस वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी के छतरपुर केन्द्र से 25 नवम्बर शुक्रवार को प्रात: 7:20 मिनट पर किया जाएगा।
वार्ता को रेडियो, ट्रांजिस्टर के अलावा स्मार्टफोन पर न्यूज ऑन एआईआर एप को डाउनलोड करके आकाशवाणी के छतरपुर केन्द्र पर भी सुना जा सकता है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल