वाराणसी में फसल बीमा योजना का किसानों को मिलेगा लाभ: महेंद्र सिंह पटेल

9

ब्लाक प्रमुख ने प्रचार वाहन को किया रवाना
वाराणसी: राजातालाब, आराजी लाईन ब्लाक परिसर में आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल द्वारा भारत के 75वें स्वत्रन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे भारत का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत ’’फसल बीमा सप्ताह’’ का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रमुख ने किसानों से अपील की गयी कि खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई 2022 तक बीमा अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि इस योजना में छोटा प्रीमियम देकर किसान बड़ी सुरक्षा पा सकते है। तहसील राजातालाब कृषि बीमा समन्वयक संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि किसान फसल नुकसान होने पर टोल फ्री नम्बर 1800-266-0700 पर कॉल कर आपदा की स्थिति में 72 घंटों के अन्दर सूचित कर सकते है। जिसके बाद फसल बीमा के तहत सर्वे करते हुए उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी।
आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने वाहन को दिखाई हरी झंडी
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल एवं खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल द्वारा फसल बीमा के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिली जानकारी के मुताबिक, यह प्रचार वाहन जनपद के ऐसे ब्लाकों में प्रचार-प्रसार करेंगे जहां अपेक्षाकृत योजना के बारे में किसानों में जागरूकता कम है। इसके लिए तैयार किये गये रोड मैप के अनुसार प्रचार वाहन गांव-गली, मोहल्लों में दिनांक 24 जुलाई 2022 तक प्रचार-प्रसार करते हुये योजना के विषय में जागरूकता फैलाने के साथ ही फसल बीमा योजना से सम्बन्धित कृषकों की शंका का समाधान भी करेंगे।
गांव गांव प्रचार करेगा वाहन
सहायक विकास अधिकारी कृषि विजय शंकर तिवारी ने फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनार्न्तगत जनपद के किसानों को क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल, सहायक विकास अधिकारी कृषि विजय शंकर तिवारी, कृषि बीमा तहसील समन्वयक संजीव कुमार, मोहम्मद अनवर आदि लोग उपस्थित रहे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click