महराजगंज रायबरेली , महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेन्ड्री कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सीनियर विंग में बच्चो ने मीटर ब्रिज, डिपरेक्शन आफलाइट, ग्लोबल वार्मिंग, एनर्जी रिसोर्सेज, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, वैक्यूम क्लीनर, रोबोट तथा जूनियर विंग में स्वच्छ भारत अभियान, ब्यूटी आफनेचर, दहेज प्रथा, बाल विवाह, गौ रक्षा, सोलर एम्बुलेंस, जीएसटी, लाइट लैंप, शेयर मार्केट ट्रेडिंग, हाउस, वाटर डिस्पर्सल तथा प्राइमरी विंग में स्कूल, हास्पिटल, विलेज लाइफ लैम्प, फैन, वाइल्ड एनीमल, पर्यावरण, बच्चों ने प्रारम्भिक युग की ट्रेन एवं विकास स्टीमर बनाकर आधुनिक भारत के बढ़ते हुए स्वप्न की झलक दिखाई।
प्रदर्शिनी के लिए आब्जर्वर श्री डा० नरेन्द्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य बैसवारा इंटर कालेज लालगंज रायबरेली तथा जितेन्द्र मौर्य प्रवक्ता कमेस्ट्री ने बच्चों के बनाये माडल देखे तथा इनके प्रयास की सराहना की। मैनेजर प्रतिनिधि कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि बच्चों के द्वारा उच्च स्तरीय विज्ञान प्रदर्शिनी लगाकर इतिहास रचा गया।प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बच्चों के मन के उद्धार प्रदर्शिनी के रूप में देखकर सभी की प्रशंसा की तथा विज्ञान प्रदर्शिनी द्वारा बच्चों की क्रियात्मकता निखरता है एवं विज्ञान के प्रति उनका लगाव होता है। बच्चे विज्ञान के कठिन प्रश्न खेल-खेल में समझ जाते हैं जिससे उनका चतुर्दिक विकास होता हे। इस अवसर पर राजीव मिश्रा, सरिता मिश्रा, नीरू बाजपेयी, मंजू सिंह, अनुपम, लक्ष्मी, ज्योति सिंह, शालिनी सिंह, फातिमा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
Click