बाँदा—- ’’विश्व पृृथ्वी दिवस’’ के अवसर पर जनपद में गहरार एवं चन्द्रवाल नदी तथा 122 बीघा मरौली तालाब/झील (परमापुरवा) सहित 75 तालाबों जीर्णोद्वार/पुर्नजीवन का कार्य जल संचयन जीवन संचय अभियान के तहत अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में शुरू की गई। नरैनी की ग्राम पंचायत बिल्हरका की गहरार नदी में अनुराग पटेल, जिलाधिकारी के साथ विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी, राघवेन्द्र तिवारी, उपायुक्त मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी नरैनी व अन्य के द्वारा फावडा चलाकर और सिर पर डलिया में मिट्टी लेकर भीठे पर डाली गई तथा मरौली तालाब/झील में जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू के साथ विधि-विधान पूजन कर तालाब/झील की खुदाई की गई तथा श्रमदान कर सर में डलिया रख तालाब के भीटा तक लाकर मिट्टी डाली गई एवं जल शक्ति राज्य मंत्री रामेकश निषाद के द्वारा जनपद के विकास खण्ड जसपुरा की 03 ग्राम पंचायतों में प्रवाहित होने वाली जीवनदायिनी चन्द्रावल नदी के पुर्नजीवित करने के कार्य का शुभारम्भ मा0 मंत्री जी द्वारा नदी पूजन करने के पश्चात फावडा चलाकर खुदाई करते हुये किया गया। जो गतिमान है।
उपायुक्त मनरेगा के द्वारा अवगत कराया गया कि गहरार नदी में 03-04 स्थल एैसे है जिनमें मनरेगा के तहत कार्य कराया जाना कठिन है और उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कलई डालकर स्थल चिन्हित किये गये है। इसी को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी नरैनी एवं खण्ड विकास अधिकारी नरैनी के साथ गहरार नदी में चिन्हित किये गये स्थलों पर जाकर श्रमदान हेतु निःशुल्क 03 जगहों पर जे0सी0बी0 को लगाकर खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया गया। जिसमें नरैनी क्षेत्र के खन्न पट्टेदारों द्वारा निःशुल्क श्रमदान हेतु जे0सी0बी0 उपलब्ध करायी गयी है। रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
विश्व पृृथ्वी दिवस पर संचयन जीवन संचय अभियान शुरू
Click