रायबरेली-विगत दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक में नगर के बाजारों में शौचालय एवं मूत्रालय ना होने की समस्या को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जोर-शोर से उठाया गया था जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर आज शनिवार को एसडीएम सदर शालिनी प्रभाकर नायाब तहसीलदार,ई ओ नगर पालिका एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता तथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं जिला प्रभारी संदीप जैन की संयुक्त टीम द्वारा नगर के बाजारों में प्रमुख स्थानों पर शौचालय एवं मूत्रालय के स्थानों का चिन्ही करण कराया गया। संयुक्त टीम ने कलेक्ट्री के सामने डिग्री कॉलेज चौराहा, जिला जेल के सामने, स्टेडियम स्थित टैक्सी स्टैंड, अस्पताल चौराहा, कोतवाली के सामने, रेलवे स्टेशन रोड दीप शूज के सामने आदि स्थानों का शौचालय मूत्रालय बनाने हेतु स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही व्यापार मंडल की शिकायत पर सब्जी मंडी के अंदर नाली ना होने की वजह से जलभराव को भी शीघ्र समाप्त करने के लिए दोनों तरफ नालियों के निर्माण व सड़क बनाने का भी निर्णय कराया गया। व्यापार मंडल एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के बाजार में निरीक्षण एवं शौचालय एवं मूत्रालय बनने की आशा से ही व्यापारियों एवं ग्राहकों में खुशी की लहर है। सबने राहत की सांस लेते हुए इस ज्वलंत समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रयासों की सराहना की।
अनुज मौर्य रिपोर्ट