व्यापारियों ने शासन और प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया

17

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर । कस्बे में भीषण कोरोना प्रकोप के कारण बीते लगभग आधा महीने से अधिक कस्बे की मुख्य बाजार बंद है।जिसके कारण आज मुख्य बाजार के व्यापारियों ने कोतवाली में डेरा जमा लिया।व्यापारियों की मांग है कि या तो पूरे कस्बे की बाजार को खोला जाये।अन्यथा पूरी बाजार बंद की जाये।व्यापारियों ने साशन और प्रशासन पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है।बताते चलें कि कस्बे के जिन इलाकों में अभी बाजार खोला जा रहा है उन इलाकों में भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये गए हैं।जबकि मलिकुंआ चौराहा से इलाहाबाद बैंक और अरतरा चौराहे की दूकानों को धडल्ले से खोला जा रहा है वहीं महीने के लगभग दो पखवाड़े से भी अधिक समय से मुख्य बाजार को बंद कराया गया है।वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज शुक्ला ने कुछ व्यापारियों से अकेले में बात की है।लेकिन बात नहीं बन सकी है।और कोतवाली प्रभारी ने गेंद एसडीएम के पाले में डाल दी है और कहा कि एसडीएम चाहें तो बाजार खुलवा सकते हैं।लेकिन हम नियमों का पालन कर रहे हैं।

Click