शराब की दुकानों पर आबकारी व पुलिस का औचक निरीक्षण

24

देशी शराब की दो दूकानों पर जुर्माना लगाया गया।
लालगंज रायबरेली होली का त्योहार नजदीक आते ही आबकारी विभाग व पुलिस ने शराब दुकानों में छापेमारी तेज कर दी त्योहार पर अक्सर शराब पीने के बाद झगड़े और विवाद बढ़ जाते हैं। इसके चलते शराब के अधिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग, पुलिस और प्रशासन ने छापेमारी शुरू कर दी है।
होली पर्व शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक व आबकारी निरीक्षक ने क्षेत्र में अभियान चलाकर अंग्रेजी शराब, बियर और देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।वहीं निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित स्टाक और रजिस्टर चेक करते हुए दुकानदारों को निर्देशित किया कि शराब के दामों में ओवर रेटिंग कतई न हो और न ही किसी दुकान पर नकली शराब की बिक्री होने पाए। दुकान पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। शराब की बिक्री निर्धारित समय के अनुसार करें। दुकानो में नियमो के पालन में अगर कोई अनियमितता पायी गई तो दुकानों को सीज करके विधिक कार्यवाही की जाएगी।दुकानों पर सेल्समैनों को अवैध शराब की बिक्री करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इस संबंध में उपजिलाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि अंग्रेजी शराब,बियर और देशी शराब की दुकानों पर स्टाक और रजिस्टर के मिलान में किया गया प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सेमरपहा व रघुनाथगंज देसी शराब ठेके पर सेल्समैन ना मिलने पर दस-दस हजार रुपए का दोनों दुकानों पर जुर्माना किया गया अनुज्ञापियों को दुकानों का संचालन नियमानुसार करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click