वाराणसी जिस बात का डर था, कुछ वैसा ही हो रहा है। लॉकडाउन 3.0 में शराब की बिक्री से बंदिशें हटी तो उसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शराब बिक्री के साथ शहर में क्राइम का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। शराब पीने के चक्कर में बुधवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।
दोस्तों पर हत्या का आरोप
शिवपुर का रहने वाला मनीष सोनकर मुर्गा विक्रेता था। बुधवार की शाम वह अपने दो दोस्तों के साथ शुद्धिपुर स्थित एक ढाबे पर शराब पी रहा था। नशा चटका तो तीनों में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच दोनों युवकों ने ईंट-पत्थर से कूंचकर मनीष को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक मनीष का अपने एक दोस्त से कुछ महीने पहले विवाद हुआ था।
बढ़ने लगा क्राइम का ग्राफ
लॉकडाउन 3.0 में सरकार ने शराब बिक्री से प्रतिबंध हटा लिया है। नतीजा ये है कि शराब की दुकानों पर जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तो वहीं अब क्राइम का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है। भेलूपुर इलाके में भी शराब के नशे में धुत एम अधिवक्ता और पुलिसवालों में मारपीट की खबर सामने आई है।