शशांक शेखर सिंह को मिली आईएएस में सफलता

152

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 208 वी रैंक लाकर रचा कीर्तिमान

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली – रेलवे स्टेशन रायबरेली के समीप प्रताप नगर के रहने वाले शशांक शेखर सिंह ने कीर्तिमान रच दिया है उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 208 वी रैंक हासिल कर सफलता की बुलंदी हासिल की । शशांक शेखर सिंह तिलोई के सांगीपुर ग्राम सभा के रहने वाले हैं उनके पिता स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह रेलवे स्टेशन रायबरेली में स्टेशन अधीक्षक से रिटायर हुए थे उनका असमय साथ छूट गया लेकिन शशांक शेखर सिंह हारे नहीं उन्होंने मन लगाकर दिन-रात पढ़ाई की और दूसरे प्रयास में भारतीय प्रशासनिक सेवा में 208 वी रैंक हासिल करके अपने माता-पिता परिजनों तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।गांव से लेकर रायबरेली शहर तक बधाई देने के लिए कल से उनके घर पर ताता लगा है उनकी बड़ी उपलब्धि का गुणगान हर कोई कर रहा है सभी का सर फक्र से ऊंचा है। शशांक सिंह ने बताया उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा रायबरेली के एसजेएस पब्लिक स्कूल से पूरी करने के बाद लखनऊ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरा की उसके बाद दिल्ली में वर्ष 2016 से आईएएस के परीक्षा की तैयारी शुरू की। दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटे शशांक ने पिता के असमय साथ छूटने के बाद भी अपने आप को मजबूत किए हुए थे इस दुख और दर्द को अपनी ताकत बना ली और परिवार एवं खुद के देखें सपने को पूरा करने में जुट गए। मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन की सूचना जब माता राजश्री को मिली तो उन्होंने बेटे को मिठाई खिला कर आशीर्वाद दिया। रायबरेली के प्रताप नगर स्थित उनके आवास पर कल से आसपास के लोग वा जानने वाले घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं।

रायबरेली के युवाओं के लिए मिसाल बने शशांक शेखर सिंह

खासकर युवा तबका जो भारतीय प्रशासनिक सेवा के सपने संजोता है और उसे पूरा करने के लिए दिन-रात लगा रहता है उनके लिए शशांक शेखर सिंह मिसाल बन गए हैं। माता और परिजनों के सहयोग से और भगवान के आशीर्वाद से मेहनत की अपने दूसरे प्रयास में अथक मेहनत का परिणाम सामने आया उन्होंने 208 वी रैंक लाकर कीर्तिमान रच दिया।

Click