कोतवाली क्षेत्र के जियापुर के मूल निवासी शहीद मोतीलाल यादव पुत्र राम भरोसे यादव के पुत्र की सी. आई .एस. एफ मै ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए 10.11.1991 मै जम्मू कश्मीर बारामुला उड़ी सेक्टर में शहीद हो गए।
जिसके बाद सरकार के द्वारा दी गई धनराशि का मेरी पूजनीय माता जी ने थुलवासा मै एक विधालय का निर्माण कराया,उस विधालय का नाम शहीद मोती लाल स्मारक पूर्व माधयमिक विधालय थुलवासा,विकास क्षेत्र अमावा, जनपद रायबरेली है।
जिसके बदले में मेरी माता जी (गायत्री देवी) सी .आई. एस .एफ मै ड्यूटी देकर देश की सेवा कर रही है।।इनको राष्टीय पदक द्वारा सम्मानित किया गया है।।आज दिनांक 10.11.2020 को पिता जी को विद्यालय में पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस पावन अवसर पर पुत्र संतोष यादव पुत्र वधू निशा यादव पोती आदिती, , विद्यालय के प्रधानाचार्य , ,विद्यालय स्टाफ , आलोक यादव सपा नेता, राजदेव यादव, शैलेंद्र यादव, चंद्रभान, प्रेम बहादुर जितेंद्र यादव ग्राम प्रधान, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट,एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट