पूर्व मंत्री श्रद्धेय दल बहादुर कोरी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और प्रतिभा सम्मान समारोह

31

प्रतापगढ़। श्रधेय दल बहादुर कोरी जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एव प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 95 छात्र /छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबन्धक कांती त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन एव माल्यार्पण करके किया जिसके बाद मनीष मारुत एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन युवा शाखा एव प्रदेश महासचिव प्रबन्धक महासभा द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करके क्षेत्र के जन नायक श्रधेय दल बहादुर पूर्व मंत्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और अभिभावक एव शिक्षक परिवार ने पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मनीष मारुत ने कहा मा मंत्री जी के विकास की लकीर है जो क्षेत्र में नई ऊर्जा दिख रही है आप के जीवन संघर्ष से हमे सब को प्रेरणा लेना चाहिए। अभाव में भी बड़े मुकाम को पाना सब के बस की बात नही होती गरीबी से उठकर गरीबो के लिए काम करने वाले सलोन के वीर सपूत के चरणों मे हम अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते है।

श्रधेय विजय त्रिपाठी जी द्वारा लगाए शिक्षा के दीपक के हम सब बाती ओर तेल है इसे जलाए रखना हमारा फर्ज है।बच्चों के संस्कार व्यवहार विद्यालय की पहचान होते है। इसलिए जीवन मे सफल होने के लिए अनुशासन एव समय पालन सीखना होगा।यही सफलता की कुंजी है।

विद्यालय के 95 छात्र छात्राओं जिन्होंने 75 से 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया उन्हें सम्मानित किया गया विद्यालय का सर्वाधिक अंक 88 प्रतिशत रहा एव बच्चो को कुशल मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए शिक्षक भाइयो को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सुमन चतुर्वेदी ने अभिभावकों का स्वागत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।कार्यक्रम में जितेंद बहादुर सिंह जी,तेजभान यादव जी ,आशुतोष श्रीवास्तव जी ,कमलेश कुमारजी ,अतुलित मिश्र जी ,
धैर्य प्रताप यादव जी,प्रमोद सिंह,मीनू सिंह जी,अरविंद सिंहजी ,सत्य नारायण पांडेय जी।

  • अवनीश कुमार मिश्रा

Click