शासन के निर्देश पर गांव-गांव में चल रहा कोरोना का सघन चेकिंग अभियान

16

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहा़ड (महोबा) । शासन के निर्देश पर सभी नगर निकायों एवं पंचायतों में वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों का घर घर जाकर परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए निगरानी समितियों का गठन कर उन्हें भी सक्रिय कर दिया गया है।

उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ व तहसीलदार द्वारा लाडपुर, कमालपुरा व सतारी गांवों का भ्रमण कर ग्रामवासियो व बाहर से आये हुए व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गई , उनके स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया।

शासन द्वारा गठित निगरानी समितियों में ग्राम प्रधान, सचिव, ग्राम पंचायत सदस्य, गांव के हेड मास्टर, ए एन एम, लेखपाल, कोटेदार चौकीदार, ग्राम रोजगार सेवक, किसान सहायक शिक्षा मित्र, व सफाई कर्मियों को शामिल किया गया है। ग्राम निगरानी समिति का दायित्व है कि बाहर से आ रहे कामगारों का लेखा जोखा रखें, उनको क्वारंटीन करवायें, उनके भोजन का प्रबंध करें एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी अधिकारियों को देते रहें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, शिक्षक रमेश यादव व हुकुम सिंह भी मौजूद रहे।

Click