शासन ने दी महोबा जिला अस्पताल को चार वेंटीलेटर की सौगात

8
  • कोविड 19 में चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती को महत्वपूर्ण कदम
  • प्रवासी बुंदेलखंडी ग्रुप ने भी 100 पीपीई किट की डोनेट

रिपोर्ट – H. K. Poddar

महोबा। कोविड 19 के मद्देनजर चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पिछड़े बुंदेलखंड में महोबा के जिला अस्पताल को चार वेंटीलेटर उपलब्ध कराए गए है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0 पी0 मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए दो वेंटीलेटर को जिलाअस्पताल के कोरोना वार्ड तथा शेष दो को सघन चिकित्सा इकाई ; आईसीयूद्ध में स्थापित कराया गया है। इनसे अब यहां सभी मरीजो को कृत्रिम श्वास प्रणाली उपलब्ध कराने में सुविधा होगी। इसके अलावा विभिन्न गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीजो के उपचार में भी महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक महोबा व आसपास के जनपदों में वेंटीलेटर की सुविधा न होने पर मरीजो को अत्यंत रिस्क के साथ झांसी अथवा कानपुर मेडिकल कालेज पहुचाया जाता था।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने यह भी जानकारी दी कि महोबा जिला अस्पताल को आज हासिल एक अन्य उपलब्धि में प्रवासी बुंदेलखंडी ग्रुप द्वारा 100 पीपीई किट डोनेट किये गए है। जिनसे यहां कोरोना संक्रमितों के परीक्षण में मदद मिलेगी। देश के विभिन्न प्रांतों में कार्यरत बुंदेलखंड के प्रवासी युवाओं का यह नव गठित संगठन मौजूदा कोरोना संक्रमण काल मे अपने क्षेत्र ओर क्षेत्र.वासियों की मदद के लिए खुलकर आगे आया है। संगठन द्वारा इसके पूर्व यहां बड़ी संख्या में लोगो को मास्क वितरण तथा प्रवासी मजदूरोंए गरीब एवम जरूरत .मन्द लोगो को भोजन उपलब्ध कराने हेतु सर्व धर्म भोजन सेवा समिति को करीब पौने दो लाख रुपये की धनराशि का नकद सहयोग भी मुहैय्या कराया गया है।

Click