सलोन रायबरेली-शिक्षा का मन्दिर कहे जाने वाले प्राथमिक विद्यालय मटका में एक छात्रा के नामांकन को लेकर शिक्षा मित्र व इंचार्ज प्रधानाध्यापक आपस मे भिड़े जिसमे ईंट पत्थर व लोहे की सरिया मारपीट में प्रयोग की गई। विद्यालय की इस घटना से ग्रामीणों की भीड़ जुट गई उनके बीच बचाव पर मामला शांत हुआ। इस घटना की जानकारी शिक्षामित्र ने विभाग के उच्चाधिकारियों को देते हुए कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।जब कि वही इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर घटना की जानकारी से अवगत कराया है।यह मामला सलोन विकास क्षेत्र के ग्राम सभा मटका प्राथमिक विद्यालय का है।शनिवार को विद्यालय में जिस समय सभी शिक्षक मौजूद थे। बताते चले कि लगभग पांच दिन पूर्व शिक्षा मित्र राज बाबू मिश्रा ने गांव के राम दिनेश की पुत्री सोरा का नामांकन कक्षा एक मे कर दिया था।इसी बात को लेकर इंचार्ज प्रधानाध्यापक विवेक शुक्ला ने शिक्षामित्र से नामांकन किये जाने पर आपत्ति जताई।जिस पर दोनों लोगो के बीच अपशब्दों के साथ मारपीट शुरू हो गयी।शोर शराबा सुनकर घटना स्थल पर ग्रामीण एकत्र हो गये।जिसके बाद मामला शांत हुआ।इंचार्ज प्रधानाध्यापक विवेक शुक्ला ने बताया कि शिक्षा मित्र ने जिस बच्ची का नामांकन किया है।उसी की बड़ी बहन का नामांकन मेरे विद्यालय में होने के बाद अभिभावक उस बेटी को समीप के एक प्राइवेट विद्यालय में पढ़ा रहे है।जिसके बाद मैने राम दिनेश की पुत्री का नामांकन करने से मना कर दिया था।शिक्षामित्र ने मेरे द्दारा मना करने के बाद छात्रा का नामांकन कर दिया।जिसके बाद यह विवाद उत्पन्न हो गया।वही शिक्षा मित्र राज बाबू ने आरोप लगाया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने नामांकन का बहाना लेकर मेरे साथ सरिया व ईंट से जमकर मारपीट की है।जिसके कारण मैने विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ सलोन कोतवाली में तहरीर दी है।इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।सोमवार को विद्यालय पहुंचकर शिक्षामित्र व इंचार्ज प्रधानाध्यापक के बीच हुए विवाद की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट