रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ । माडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह, संविलयन विद्यालय सुबर्नी, प्राथमिक विद्यालय लाखापुर तथा प्राथमिक विद्यालय भगवान पुर का महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने के हेतु ई – सहयोगात्मक अनुश्रवण /पर्यवेक्षण किया गया जिसमें गूगल मीट के द्वारा सभी शिक्षक /शिक्षिकाये जुड़ी रही ए आर पी राजेश प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम कोविड – 19से बचाव और टीकाकरण कराने तथा समाज को जागरूक करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया साथ ही ई – पाठशाला के माध्यम दूरदर्शन, व्हाट्स ऐप ग्रुप तथा गांव के शिक्षा के प्रति जागरूक और उत्साही नागरिकों, युवाओं,विद्यार्थियों की टीम बनाकर शत् प्रतिशत छात्रों के पास शिक्षण सामाग्री पहुंचा कर और संपर्क के माध्यम से शैक्षणिक कठिनाइयों को दूर कर शिक्षण कार्य कर समय से प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त किया जायेगा। माडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा कठिन परिस्थितियों मे भी टीम भावना द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि राज्य पुरस्कार प्राप्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो फरहीम जी विकास क्षेत्र ही नहीं जनपद के शिक्षकों के प्रेरणास्रोत बन कर पूरे विकास क्षेत्र मे शैक्षिक क्रान्ति लाने मे सफल हुए है और फहरीन द्वारा विद्यालय में किये जा रहे कार्यों नवाचारों की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है और सभी शिक्षको के संयुक्त प्रयास और शैक्षणिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही आपका विद्यालय पूरे प्रदेश के प्रेरक विद्यालय होगा फहरीन की टीम के कार्य से प्रभावित होकर विकास क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय के शिक्षक अपने अपने विद्यालयों मे नवाचार और तकनीक का प्रयोग कर शिक्षण कार्य करने लगे हैं जिसका परिणाम शिक्षा के क्षेत्र में सुखद होगा और निर्धारित समय के अन्तर्गत प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर प्रथम प्रेरक ब्लाक की ओर अग्रसर है एस आर जी स्वेता सिंह ने फहरीन सहित सभी शिक्षको की कार्य कुशलता की प्रशंसा की। स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी मान्धाता रंग बहादुर यादव ने कहा कि जिस प्रकार प्राथमिक शिक्षकों की टीम ए आर पी राजेश प्रताप सिंह तथा राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक फहरीन जी कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान चला रहे हैं है उससे विश्वास हो गया है कि जल्द ही मान्धाता सत प्रतिशत टीकाकरण करण का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा कोरोना से बचाव के विषय मे भी चर्चा की। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक फहरीन ने कहा कि कठिन परिश्रम और कुशल प्रबंधन तथा दृढ़ संकल्प से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है और शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा दान सबसे बड़ा दान है हम सब को ऊपर वाले ने यह अवसर दिया है हम सबको अपना सत् प्रतिशत कर्तव्य निभा माँ भारती के ऋण को उतारना चाहिए ।साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया। गूगल मीट मे जियालाल मंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मान्धाता पितामह यादव, अजीत सिंह नीलेश, संजय शुक्ला ।रणन्जय सिंह देवेन्द्र उमेश द्विवेदी आशा रंजना सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं गूगल मीट से जुड़ी रही गूगल मीट का संचालन सहयोगात्मक अनुश्रवण /पर्यवेक्षण राजेश प्रताप सिंह ए आर पी हिन्दी मान्धाता द्वारा किया गया ।
राजेश प्रताप सिंह
ए आर पी हिन्दी
मान्धाता प्रतापगढ़