श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन भक्तगण झूम उठे

15

महोबा , पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र के अंर्तगत पठारी कदीम गांव के बस स्टेंड स्थित ब्रम्ह देवी माता मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन शुक्रवार के रोज प्रवचन करते हुए कथा वाचक पंडित कमलेश शास्त्री जी महाराज ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार और अधर्म बढ़ता है। प्रभु का अवतरण होता है। उन्होंने कृष्ण जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि कंस ने अपनी बहन देवकी का विवाह वसुदेव के साथ कर खुशियां मनाई। जब राजा कन्स अपनी बहन को विदा कर रहा था उसी समय आकाशवाणी हुई कि देवकी का आठवां पुत्र तेरा काल होगा यह सब सुन कर कंस परेशान हो गया।

वह देवकी को मारने के लिए तैयार हो गया। लेकिन वसुदेव के समझाने पर उसने वसुदेव व देवकी को कारागार में डाल दिया। जहां श्रीहरि विष्णु ने देवकी के गर्भ से कृष्ण के रूप में जन्म लिया। कंस के डर से वसुदेव ने कृष्ण को गोकुल में नंद के घर पहुंचा दिया।कथा वाचक ने कृष्ण जन्म पर नंदोत्सव की कथा सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कथा पंडाल में लोगों ने खुशियां मनाते हुए मंगल गीत गाए। धर्म प्रेमियों ने बाल कृष्ण की आरती उतार प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर मंदिर पुजारी बोल हरिहर महाराज कैलाश मुनि महाराज बाबा परिछत बने महेश राजपूत  कमलेश कुमार दिनेश किशना छत्रपाल तेजराम जयहिंद्र निखिल मधुर आकाश आदि श्रोता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click