महराजगंज रायबरेली , श्री मदभागवत कथा में पंचम दिवस नगर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, व्यापारी नेता विजय प्रकाश वैश्य सहित अन्य समाजसेवियों द्वारा कथा व्यास पंडित कृष्णदास ज़ी महराज कों अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया। भागवत कथा के चतुर्थ एवं पंचम दिवस महराज ज़ी द्वारा भगवान विष्णु ज़ी के समस्त अवतारों की कच्छप अवतार, मत्स्य अवतार, वामन अवतार सहित राम व कृष्ण अवतारो की आवश्यकता एवं विशेषता का प्रसंग सुना भक्तजनों कों अमृत रस पान कराया। नारायण के 12 भक्तों में अग्रणी भूमिका रखने वाले भक्त प्रहलाद की कथा सुन भक्त भाव विभोर नजर आए। वहीं बाल कृष्ण के जन्मोत्सव कों बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य यजमान सत्यनारायण मोदनवाल, संतोष कुमारी, शिवप्रकाश, चंद्रप्रकाश, चेयरमैन सरला साहू, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, सभासद ऊषा त्रिपाठी सहित भक्तगण आह्लादित दिखाई दिए। कथा श्रवण के पंचम दिवस पंडित कृष्णदास ज़ी महराज द्वारा भगवान की लीलाओं का श्रवण कराया गया। इस दौरान महराज ज़ी ने बताया की भागवत कथा दिव्य कथा हैं जो की सच्ची श्रद्धा एवं पवित्र हृदय से सुने जाने पर श्रवण ही नहीं अपितु दिखाई भी पड़ती हैं। इस दौरान इंद्रदेव शुक्ला, सुरेश कोटेदार, फूलचंद साहू, प्रिंकल सिंह, जगदेव शुक्ला, अमन, शेखर,आलेख, रामखेलावन,अजय, दीपू, बउआ साहू, पप्पू साहू, दुर्गेश, अमन मोदनवाल, हर्षित मोदनवाल, अनुराग, मानस, श्यामलाल वैश्य, रामजी, संतोष वर्मा सहित सैकड़ों भक्तों द्वारा कथा का श्रवण किया गया गया।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
श्री मदभागवत कथा
Click