भगवा रंग में दुल्हन की तरह सजा समूचा जनपद, श्रीराम के जयकारों से गूंजा शहर एवं गांव।
महोबा जिले में सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ शहर वासियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और लोग श्री राम के जय कारों का उद्घोष करने लगे क्योंकि जगह-जगह शहर में पंडाल लगाए गए थे भक्तों को प्रसाद वितरण करने के लिए उदल चौक आल्हा चौक डांग बंगला मैदान परमानंद तिराहा छोटी चंडिका बड़ी चंडिका शिव तांडव काकून के हनुमान पढ़ाओ वाले हनुमान तहसील चौराहे वाले हनुमान और बड़े हनुमान सहित शहर के तमाम छोटे बड़े मंदिरों में दिनभर भंडारे का कार्यक्रम चला रहा और भक्तगण दिन भर प्रसाद का आनंद लेते रहे और श्री राम के जयकारे का उद्घोष करते नजर आए साथ ही लोगों ने अपने आसपास बने मन्दिरो में साफ सफाई के साथ साथ लाइटों और भगवद्धाज से मंदिरों और चौराहों को सजाने और संवारने में कोई कसर नहीं छोडी है वही नगर पालिका के द्वारा चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुख्ता इंतजाम किए गए थे वही डाग बंगला मैदान में बड़ी स्क्रीन लगाकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दिखाया गया साथ ही 51 हमन कुंड बनाकर हवन एवं भंडारा का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा पर जिले में दीपोत्सव के साथ रामभक्तों द्वारा किए जा रहे धार्मिक आयोजन
Click