संड्री खातों में धोखाधड़ी करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

13

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में सोमवार को सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक व हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में शशि कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी द्वारा गठित की गयी अपराध निरीक्षक देवेन्द्र कुमार मिश्रा मय हमराह का0 विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना पनवाड़ी में पंजीकृत धारा 419, 420, 409,120 बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राकेश कुमार कुशवाहा पुत्र दशरथ कुशवाही उम्र 28 वर्ष निवासी मुहल्ला अशोक नगर कस्वा व थाना पनवाडी (प्राईवेट बैंक कर्मी इण्डियन बैंक शाखा पनवाड़ी ) जिसके द्वारा पनवाड़ी शाखा में पदस्थ सहायक अधिकारी नारायण सिंह (पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है) की संलिप्तता से बैंक के ही निष्क्रिय खाता धारको के खातो से सक्रिय खाता धारको से खातो में बडे पैमाने पर रूपये ट्रान्सफर कर कुल 18 लाख 68 हजार रूपये धनराशि को धोखा धड़ी करते हुए निकलवा लेना। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर राठ तिगैला कस्वा पनवाडी से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार शुदा वांछित अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही करके न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click