संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ श्रमिक का शव पेड़ से लटकता मिला

151

सलोन रायबरेली, संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ श्रमिक ठेकेदार का शव बाग में पेड़ पर सुबह लटका मिला है। शौच क्रिया के लिए गए ग्रामीणों मे हादसे को देखने के बाद हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन गाँव का है। जहाँ पर रहने वाले खुन्नू लाल पुत्र भगौती 55 वर्ष भट्ठों पर श्रमिकों की आपूर्ति करता चला आ रहा था।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि करीब पाँच दिन पूर्व वह श्रमिकों की आपूर्ति के लिए एडवांस रुपए लेने के लिए भट्ठे मालिकों के पास गया था। शुक्रवार की सुबह गाँव के पास ही बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर फंदे के सहारे लटका हुआ उसका शव मिला है। ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। दबी जुबान लोगों का कहना है कि बदमाशों ने रुपए लेकर लौट रहे ख़ुन्नू लाल को लूटकर उसकी हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सलोन जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि मामले संज्ञानता मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट- अनुज मौर्य

Click