ग्रामीणों ने एसडीएम से की लिखित शिकायत ,
कुलपहाड ( महोबा ) , कुलपहाड़ तहसील के ग्राम बौरा गांव में कुछ अज्ञात संदिग्ध लोगों ने ग्राम समाज व वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर वहां रहने लगे हैं। गांव के लोग अज्ञात लोगों के इस तरह गांव में आकर रहने व यहां की जमीन पर कब्जा करने से परेशान हैं। गांववासियों को डर है कि ये संदिग्ध व्यक्ति कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। कुलपहाड तहसील के निकटवर्ती ग्राम बौरा के गांववासियों के अनुसार इन लोगों से पूछे जाने पर ना तो वह अपनी पहचान बता पा रहे हैं, और ना ही अपना आधार कार्ड दिखा रहे हैं। लोगों को शक है कि यह किसी संदिग्ध गिरोह के लोग हैं, जो गांव-गांव जाकर अप्रिय घटनाओं को अंजाम देते हैं ऐसे में पूरा गांव दहशत में है। गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम कुलपहाड़ व कोतवाली कुलपहाड़ में की है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
संदिग्धों ने बौरा गांव में वनविभाग व ग्रामसमाज की जमीन पर किया कब्जा
Click