संदीप परिस्थितियों में चाय की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान का सारा सामान जलकर हुआ राख

74

सलोन,रायबरेली , राज्यमार्ग सलोन बाईपास स्थित चाय की दुकान में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग के बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही घटना के दौरान आसपास कोई मौजूद नही रहा।हल्का प्रभारी का कहना है कि तहरीर दी गई कि नही उन्हें नही पता है मैं सिर्फ जांच कर रहा हू। जानकारी के मुताबिक बाईपास स्थित राजापुर माफी के समीप सुनील कुमार नामक युवक द्वारा चाय और फ़ास्ट फूड की दुकान थी। शुक्रवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगो द्वारा जबतक पुलिस को घटना की सूचना दी गई तबतक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

वही पीड़ित दुकानदार सुनील गौतम ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे दुकान बन्द करके घर चला गया था। इसी दौरान विपक्षी सतेंद्र मौर्या पुत्र बाबूलाल और अरविंद पुत्र रामू निवासी राजापुर ने उसकी दुकान को आग के हवाले कर दिया। आरोप है कि विपक्षी सतेंद्र की बेकरी आदि की दुकान है। जिससे युवक उससे रंजिस रखता है। युवक के मुताबिक लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वही उपनिरीक्षक देवेश चौधरी का कहना है तहरीर पड़ी है या नही उन्हें जानकारी नही है। उन्हें सिर्फ जांच से मतलब है। कोतवाली प्रभारी जितेंद सिंह का कहना है कि तहरीर दी गई है।युवक ने दो लोगो पर आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – आशीष कुमार

Click