चित्रकूट। मानिकपुर तहसील के गांवों में अन्ना जानवरों का आतंक जारी, गेंहू-चने की खड़ी फसल कर रहे चौपट। क्षेत्र के सकरौंहा गांव में अन्ना जानवरों का इतना आतंक है कि वहां के किसान बहुत ज्यादा परेशान हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इतनी मेहनत से खेती कर रहे हैं फिर भी अन्ना जानवरों के कारण खेती बच नहीं पा रही है। गांव के किसान विनोद कुमार, बबलू, रामबरन, रज्जा व गणेश का कहना है अन्ना जानवर में कोई भी चरवाहा नहीं है और ना ही चरवाहों का भुगतान होता है रोजाना कई बीघे फसल जानवरों के कारण नष्ट हो रही है।
सकरौहा गांव में कम से कम 1000 अन्ना जानवर मौजूदा हालत में है। सचिव व वीडीओ से शिकायत के बाद भी अन्ना मवेशियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही कभी कोई चरवाहे की नियुक्ति हो सकी है। ग्रामीणों ने शीघ्र कार्यवाही कर अन्ना जानवरों से निजात दिलाने की मांग की।
रिपोर्ट- पुष्पराज कश्यप