सड़क चौड़ीकरण – नौ दिन चले अढ़ाई कोस

21

कुलपहाड ( महोबा )। झांसी – मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगर में सडक चौडीकरण का कार्य नौ दिन चले अढाई कोस की तरह हो गया है। जिस कछुआ गति से सडक के दोनों ओर नालियों का निर्माण चल रहा है उससे इस वर्ष तक सड़क का चौड़ीकरण होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। शिथिल निर्माण कार्य से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वर्तमान में राठ रोड पर स्थित गैस गोदाम से लेकर पेट्रोल पंप तक बनने वाली सीसी रोड और दोनों ओर नालियों के निर्माण में से केवल नाली निर्माण का काम चल रहा है। उसमें भी नाली निर्माण टुकडों टुकडों में हो रहा है। नाली नि्माण में भी उच्चीकरण के साथ में स्लैब न डाले जाने से लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

झांसी मिर्जापुर एन एच रोड पर एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें जगह जगह खुदाई करके छोड़ दिया गया है,इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर बस्ती में नाले का भी निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें नाले की अधिक ऊंचाई होने तथा नाले के साइडों में स्लैब न डाले जाने से समिति में आ रहे खाद लेने वाले किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, स्लैन न डाले जाने से किसानों के वाहन नहीं निकल पा रहे हैं,जैसे तैसे किसान अपनी मेहनत व जुगत लगाकर वाहन निकालने को मजबूर है। वहीं नगर के दुर्जन, जागेश्वर, ब्रजेश, आलोक, शिवकुमार, बारे, सन्तोष, बिहारी आदि लोगों ने बताया कि एक माह से अधिक कछुआ गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य से स्थानीय दुकानदारों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। लगभग डेढ़ माह से दुकानें टूटी पड़ी हैं, तथा अपनी दुकानें भी नहीं बनवा पा रहे हैं। जिससे उनके परिवार में अब खाने के भी लाले पड़ने लगे हैं। प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कम्पनी अपने मनमर्जी से कार्य करा रही है, वहीं प्रशासन भी इस ओर से मौन है।

Click