सड़क दुर्घटना में बैंक कर्मी की मौत पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

263

डलमऊ रायबरेली – पंजाब नेशनल बैंक शाखा डलमऊ में कैशियर के पद पर तैनात रहे अपराजित पांडे की बैंक का कार्य निपटाने के बाद वापस घर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो हो गई थी बैंक कर्मी की मौत के बाद व्यापारियों बैंक कर्मियों एवं क्षेत्र वासियों में शोक की लहर दौड़ गई बैंक कैशियर की मौत से द्रवित व्यापारियों एवं बैंक कर्मियों द्वारा बुधवार को शोक एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया शोक सभा में पीएनबी बैंक शाखा डलमऊ के मैनेजर शम्मी कुमार व्यापारी श्याम गुप्ता ने मृतक बैंक कैशियर अपराजित पांडे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की शोक एवं श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य व्यापारियों एवं बैंक कर्मियों ने बैंक कर्मी को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की सभा में मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक बैंक कर्मी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इस दौरान सभा में मौजूद लोगों ने बैंक कैशियर के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया शोक सभा मे मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई इस मौके पर आलोक वर्मा , धर्मेंद्र कुमार , दीप नारायण साहू , सुधीर जायसवाल , अंबुज मिश्रा , राजू द्विवेदी , योगाचार्य आनंद , गुड्डू हांडा , मोहम्मद यासीन एवं बड़ी संख्या में व्यापारी व बैंक कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click