सड़क पर बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे हैं ओवर लोड डंफर जिम्मेदार बने अनजान

51

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ में बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे डंपर दुर्घटना का सबक बन सकते हैं इन डंपरों में नंबर प्लेट नहीं है दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो जाते हैं पुलिस कई घटनाओं के बाद भी इनओवर लोद डंफ़रों से अनजान बनी हुई है प्रतिदिन डंफ़र मुराई बाग मुख्य चौराहे से नंबर प्लेट को छुपा कर फर्राटा भर रहे हैं मिट्टी खनन में लगे हुए यह डंफ़र प्रशासन को प्रतिदिन ठेंगा दिखा रहे हैं गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में डलमऊ तहसील क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर ओवरलोड डंफ़र प्रतिदिन मिट्टी की धुलाई करते देखे जा सकते हैं इन डंपरों से पिछले दिनों कई बड़ी दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है।

जिसे लोगों को जान भी गवानी पड़ी है लेकिन बावजूद इसके इन डंफ़रों पर लगाम लगाने की कोई सहमत नहीं उठा पा रहा है 13 जनवरी को महाकुंभ पौष पूर्णिमा का शाही स्नान है डलमऊ ऊंचाहार हाईवे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ के लिए जाएंगे लेकिन आए दिन इन डंफ़रों की वजह से लगने वाले जाम से उन्हें जरूर जूझना पड़ेगा बेलगाम फर्राटा पर रहे यह डंफ़र कुंभ स्नानार्थियों के लिए दुर्घटना का भी सबक बन सकते हैं नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन गुजर रहे सैकड़ो डंफ़र ग्रामीणों के लिए लगातार मुसीबत बनते जा रहे हैं कई बार इन डंफ़रों के विरोध में लोगों ने आवाज उठाई लेकिन कार्यवाही नहीं हुई सड़कों पर फर्राटा भर रहे इन डंफ़रों की वजह से व्यापारी व आम जनमानस भी पूरी तरह से त्रस्त है बेलगाम फर्राटा भर रहे इन डंफ़रों की रफ्तार से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके ऊपर किसी का खौफ नहीं है तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इनसे मोटी रकम भी मिल रही है जिससे इन पर अंकुश लगाने की कोई सहमत नहीं उठाता है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click