सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

10

बाँदा , यातायात माह के अंतर्गत आज 18 नवंबर को आर्य कन्या इंटर कॉलेज बांदा में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर यातायात प्रभारी अर्जुन सिंह ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अनवरत किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों का हवाला देते हुए हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने पर बल दिया, शिक्षा विभाग से मंडलीय मास्टर ट्रेनर (सड़क सुरक्षा) डॉ. पीयूष मिश्र ने प्रधानाचार्या से अपील की कि कॉलेज परिसर में नाबालिक छात्राओं को स्कूटी में स्कूल आने से रोके तथा शिक्षिकाओं से अपील की कि स्कूटी चलाते समय हेलमेट का अवश्य इस्तेमाल करें तथा अपने घर में भी सभी को प्रेरित करने का संकल्प लें , छात्राओं से झुंड में साइकिल चलाने से बचने की सलाह दी तथा नोडल छात्रा के रूप में कार्य करते हुए कम से कम पांच परिवारों को जागरूक करने का दायित्व सौंपा। ऐसी छात्राओं को जो दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करके जान बचाएंगे उन्हें यातायात माह के समापन अवसर पर सम्मानित करने का भी विश्वास दिलाया यातायात उप निरीक्षक त्रिलोकी नाथ पांडे ने यातायात नियमों के विषय में विस्तार से छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को बताया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं से अपील की कि बताए गए बहुमूल्य जानकारी को जीवन में अमल में लाते हुए खुद प्रेरित हों तथा दूसरों को भी प्रेरित करें इस अवसर पर कॉलेज परिवार की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। अंत में मंडलीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी

Click