सदर विधायक एवं एमएलसी ने पूजन कर की ऐतिहासिक गोवर्धननाथ मेले की शुरूआत

29

140 वर्षों से अनवरत लग रहा है चरखारी का श्री गोवर्धननाथ मेला।

वैदिक मन्त्रोपचार और पूजन के साथ ही चरखारी का 140 वां प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक मेला श्री गोवर्धननाथ जी महाराज का शुभारम्भ महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर , पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा सहित आए हुए विशिष्ट अतिथियों तथा गणमान्य लोगो ने किया। पूजन व आरती के बाद एक माह तक चलने वाले मेला का विधिवत शुभारम्भ हो गया है।
रियासत काल में सन 1883 में प्रारम्भ होकर लगातार निरन्तर चले आ रहे ऐतिहासिक एवं धार्मिक मेला 140 वें वर्ष मे प्रवेश कर गया है। जिसका शुभारम्भ परम्परागत रूप से वैदिक मन्त्रोच्चार’ पूजन’ आरती के बाद हुआ। मेला का शुभारम्भ महोबा विधायक राकेश गोस्वामी’ एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर’ एसडीएम डा० प्रदीप कुमार’ पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा’ प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा’ नगर पालिका अध्यक्ष महोबा संतोष सक्सेना’ पूर्व पालिका अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान’ समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी’ ने पूजन व आरती करते हुए किया। श्री गोवर्धन्नाथ जू मेला के मुख्य पुजारी सुरेन्द्र गुरूदेव व सहायक दीपक गुरूदेव ने मन्त्रोचार का उच्चारण किया। मेला शुभारम्भ के मौके पर ईओ अवधेश कुमार’ लेखाकार अययूब खां’ मेला प्रभारी संजीत कुमार’ सौरभ सक्सेना’ राजेन्द्र दिहुलिया प्रवीण रिछारिया सभासद रामसेवक सैनी सभासद विजय यादव सहित समस्त तथा योगेश मिश्रा’ अनिल सोनी’ व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनन्द स्वरूप दमेले’ अरविन्द यादव’ रामराजा तिवारी’ रमन किशोर गोस्वामी’ इन्द्रेश मोहन दत्त तिवारी’ पंकज बिन्दुआ’ वशिष्ठ दबे’ श्रीकृष्ण भगवान त्रिवेदी’ रविन्द्र चौहान’ सीओ चरखारी उमेशचन्द्र’ प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद गुप्ता’ मेला प्रभारी राजकुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
14 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक चलने वाले मेला के प्रथम चरण में धार्मिक कार्यक्रमों का आयेाजन होगा जिसमें 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक श्री विष्णु महायज्ञ’ 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर श्रीमद भागवत कथा’ 20 नवम्बर से रासलीलाल’ का आयोजन होगा। इसके अलावाव सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों से भी मेला मंच का सजाया गया जिसमें 2 दिसम्बर को बुन्देलखण्डी लोकगीत एवं लोकनृत्य’ 4 दिसम्बर को आल्हा गायन’ 8 एवं 12 दिसम्बर को बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता’ 6 दिसम्बर को भजन संध्या’ 9 दिसम्बर को जवाबी कीर्तन’ 10 दिसम्बर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन’ 11 दिसम्बर को ब्लाइंड म्यूजिक शो’ 13 दिसम्बर को नवरस संगीत कार्यक्रम’ 14 दिसम्बर को भक्ति आकेस्ट्रा का आयेाजन होगा। इसके अलावा 3 दिसम्बर से 8 दिसंबर तक क्रिकेट टूर्नामेंट’ 9 दिसम्बर को विराट दंगल’ 11 दिसम्बर को कबडडी’ 12 दिसम्बर को रंगौली व 13 दिसम्बर को मेंहदी रचाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click