रिपोर्ट- Sandeep kunwar fiza
कस्बे में फैली गंदगी से नाराज़ व्यापारियों ने बाजार बंद किया
पीडित की माँ कि शिकायत पर चेयरमैन के समर्थकों पर मुकदमा दर्ज हुआ
लालगंज,रायबरेली।सफाई कर्मचारी नेता की पिटाई से नाराज सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्त को थप्पड़ मारने वाले युवक को उकसाने में पूर्व सभासद राजेश गब्बर का नाम सामने आया था।राजेश नगर पंचायत अध्यक्ष से मिलने उनके आवास स्थित आफिस गया था। जहां पर अध्यक्ष के समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। जिस पर राजेश की मां की शिकायत पर अध्यक्ष रामबाबू गुप्त, उनके भाई मिन्नी गुप्त समेत रजनीश कुशवाहा, जीतू ठेकेदार, धीरेंद्र सिंह,शम्भू सिंह, शैलेश गुप्ता समेत एक दर्जन अज्ञात लोगो ंपर राजेश की पिटाई करने का मुकदमा दर्ज कराया था।इसी मामले से गुस्साए सफाई कर्मचारी अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग विकास समिति बहुतन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्तिशेखर वाल्मीकि तथा किसान नेता रमेश सिंह की अगुवाई में बरदाही बाजार मुहल्ला में धरने पर बैठ गए और आरोपियों को पकड़े जाने की मांग करने लगे।दोपहर एक बजे सफाई कर्मचारी नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत गेट पर पहुंचे और आरोपितो के न पकड़े जाने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। जिस पर एसडीएम जीतलाल सैनी व सीओ इंद्रपाल सिंह ने उन्हें दो दिनो में आरोपितों को पकड़े जाने का आश्वासन दिया। जिस पर सफाई कर्मचारी शांत हुए।वहीं दूसरी तरफ दो दिनों से सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के चलते नगर में गंदगी फैल गई। जिसके चलते व्यापारियों ने गुरूवार को दुकाने नही खोली। व्यपार मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा की अगुवाई में व्यापारियों का एक दल एसडीएम जीतलाल सैनी से मिला। उनका कहना था कि एक ओर कोरोना संक्रमण चल रहा है तो दूसरी ओर नगर में गंदगी फैली हुई है। जिस पर एसडीएम ने शीघ्र सफाई व्यवस्था बहाल कराए जाने का आश्वासन दिया।