समाजसेवी बीके चतुर्वेदी का नोएडा में निधन

17

श्रद्धांजलि सभा में उनके योगदान को याद किया गया

कुलपहाड ( महोबा ) समाजसेवी व स्व. ऊषा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक बालकृष्ण चतुर्वेदी का आज नोएडा में निधन हो गया . बाबू जी के निधन पर नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके द्वारा किए गए कामों को याद किया गया .

शिक्षक से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले बालकृष्ण चतुर्वेदी ने बाद में रेलवे में अपनी सेवायें दीं. कुछ वर्षों से वे अपने बेटे के पास नोएडा में थे . बाबू जी ने अपनी बेटी ऊषा देवी की याद में एक ट्रस्ट की स्थापना की थी जिससे कुलपहाड के अलावा देश के तमाम स्थानों में सामाजिक काम कराए जा रहे थे . ट्रस्ट ने कुलपहाड में जनतंत्र इंटर कालेज में कमरों का निर्माण , आदर्श शिशु शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल का निर्माण , गोंदी चौराहा व मुख्य बाजार में पेयजल व्यवस्था , गरीब निर्धन छात्रों को किताब कापी उपलब्ध कराना, उनकी फीस चुकाने से लेकर प्रतिवर्ष हाईस्कूल और इंटर के मेधावियों को सम्मानित करना शामिल था . उनके एक बेटे सुनील चतुर्वेदी ने आईएएस बनकर नगर का नाम रोशन किया था . बाबू जी कुछ माह से गले के कैंसर से पीडित थे . आज देर रात उन्होंने ८२ वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली .

श्रद्धांजलि सभा में अनिल अरजरिया , श्रीप्रकाश अरजरिया , डा. लक्ष्मीनारायन अग्रवाल , डा. आत्मप्रकाश , डा. आशीष खरे , रमेशचंद्र सेन , दिनेश पाठक, भुवनेन्द्र , राकेश , भारती , सोनम , सईदा , मोनिका , जरीना , अर्चना , शताक्षी , अक्ष तिवारी समेत दर्जनों लोगों ने बाबू जी के नगर के विकास में योगदान को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की .

Click