समाधान दिवस में आए 71 प्रार्थना-पत्र में से सिर्फ 11 का निस्तारण

66

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ तहसील सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कॉल 71 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

जिनमें से मात्र 11 प्रार्थना पत्रों का ही मौके पर निस्तारण हो सका शेष प्रार्थना पत्र को जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को देते हुए निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्तों का निस्तारण मौके पर जाकर निष्पक्षता पूर्वक करते हुए रिपोर्ट समय सीमा के अंदर संबंधित कार्यालय को प्रेषित किया जाए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा तहसीलदार डलमऊ ध्रुव यादव नायब तहसीलदार डलमऊ शिवम सिंह राठौड़ क्षेत्राधिकार अरुण कुमार सिंह विकास खंड अधिकारी सत्र प्रकाश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आरती श्रीवास्तव आदि के साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कई बार तहसील दिवस में शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई न होने के चलते डलमऊ तहसील क्षेत्र के दाऊद शाहपुर निवासी रामखेलावन ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते लगभग चार माह से तहसील डलमऊ के आल्हा अधिकारियों के साथ उच्च अधिकारियों की चौखट पर जाकर कई बार ग्राम सभा के तालाब पर किए गए कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई गई।

लेकिन अब तक तालाब की भूमि पर अधिकारियों द्वारा कब्जा नहीं हटवाया गया और गुमराह करते हुए रिपोर्ट लगा दी जाती है वहीं जलालपुरधई ग्राम निवासी राम बहादुर सिंह ने शिकायती पत्र देकर गांव के चारागाह की भूमि पर किए गए कब्जे को हटवाने के लिए पिछले 1 साल से अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया जा रहा है लेकिन अब तक कब्जा नहीं हटवाया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डलमऊ कस्बे के मोहल्ला शेरंदाज पूर्व निवासिनी विकलांग कमला देवी डलमऊ तहसील पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते डेढ़ वर्षो से विकलांग पेंशन रुकी हुई है जिससे जी पर मापन करने की गंभीर समस्या उत्पन्न है।

इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के खलीलपुर ग्राम कि ननकी रिंकी रेणु सोनी दीपमाला आदमी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हम लोग राशन वितरण का कार्य नवंबर 2019 से कर रहे हैं हमारे समूह के द्वारा खलीलपुर आंगनबाड़ी केंद्र का राशन उत्थान का कार्य करते हैं, लेकिन आज तक हमें कोई पैसा नहीं मिला है।

हम लोग अपनी जेब से किराया लगते हैं जबकि अन्य वितरण करने वाले समूह का पैसा समूह के खाते में भेज दिया जाता है कई बार विकासखंड अधिकारी से इसकी शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कर भुगतान दिलाने का आश्वासन दिया गया।

डलमऊ अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि डलमऊ तहसील परिसर के विभिन्न कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी तैनात हैं जिसे विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं और न्यायालय की गोपी नेता भंग होने के आशंका बनी हुई है।

इसी क्रम में बताया कि तहसील परिसर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के लिए लगवाए गए दो इंडियामार्ट का हैंड पंप पिछले कई माह से खराब है जिन्हें ठीक नहीं करवाया गया स्मोक पर अध्यक्ष अमरेंद्र यादव मनोज सिंह जितेंद्र यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी आदि के साथ अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

  • विमल मोर्या
Click