समृद्ध बने मिस्टर आरबीपीएस और महक बनी मिस आरबीपीएस

20

कुलपहाड़ ( महोबा )
कोरोना के दो साल बाद आयोजित आरबीपीएस के मिस्टर एंड मिस आरबीपीएस का जोरदार आगाज हुआ। एक सैकड़ा प्रतिभागियों के मध्य 6 चक्र तक चले तगड़े मुकाबले में समृद्ध ओझा मिस्टर आरबीपीएस व महक श्रीवास मिस आरबीपीएस चुनी गईं। दोनों विजेताओं को प्रिंसिपल ने ताज व सैशे पहनाकर सम्मानित किया।
मिस्टर आरबीपीएस में 40 छात्रों ने हिस्सा लिया। जिनमें छात्रों को भारतीय वेशभूषा , पाश्चात्य परिधान , स्माइल एंड हेयर स्टाइल , टेलेन्ट राउंड , टास्क राउंड के बाद अंत में क्वेश्चन राउंड का सामना कपना पडा। फाईनल राउंड में मयंक प्रजापति, युवराज सिंह राजपूत व समृद्ध ओझा के बीच एक सवाल पूछा गया कि वो भविष्य में क्या बनना चाहते हैं एवं क्यों। समृद्ध ओझा ने सबसे शानदार जवाब देकर मिस्टर आरबीपीएस का खिताब जीता।
मिस आरबीपीएस के मुकाबले में 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी पांच राउंड पार करने के बाद फाईनल मुकाबले के लिए ओजस्वी गुप्ता , हिमालवी शक्ति व महक श्रीवास पहुंची। क्वेश्चन राउंड में महक ने सबसे सलीके के साथ बेहतरीन जवाब देकर मिस आरबीपीएस का खिताब जीता।
विजेताओं को प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने क्राउन पहनाकर सैशे लगाया। उन्होंने घोषणा की कि मिस्टर और मिस आरबीपीएस को एचीवर्स डे पर आकर्षक पुरस्कार गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया जाएगा। निर्णायक की भूमिका विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार ने निभाई। संचालन देवदत्त सर ने किया।
प्रतियोगिता में बच्चों का चाव देखते ही बन रहा था।

Click