सरकार ने महिलाओं एवं बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का किया काम- प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता

32

महोबा , भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता कानपुर को बुंदेलखंड क्षेत्र प्रभारी बनाए जाने के बाद उन्होंने जिले का प्रथम दौरा किया। जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता की अगुवानी में कार्यकर्ताओं द्वारा सिरसीकला टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत किया गया। खरेला मंडल के ग्राम ऐचाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री ने भागीदारी की। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वारा आई है।

प्रधानमंत्री की गारंटी का रथ आपके दरवाजे आया है मोदी सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप सब ग्रामवासियों को मिल रहा है और जो इससे वंचित हैं उनके लिए यह रथ सरकार ने भेजा है। जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने यहां पर स्टाल लगाए हैं, पात्र व्यक्ति अपना फार्म भरकर संबंधित स्टॉल पर जमा करें एवं सरकारी योजना का लाभ उठाएं, अनूप गुप्ता ने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि कोई भी ग्रामवासी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाए। ग्राम प्रधान एवं प्रधान सचिव को व्यक्तिगत रूप से गांव वासियों को लाभ दिलाने के लिए कहा।

अनूप गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह बहुत ही गरीब परिवार में जन्मे, उनके पिता रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम करते थे एवं माता घरों में जाकर खाना बनाने का काम करती थी। प्रधानमंत्री अपने, व्यक्तित्व, राष्ट्रभक्ति, परिश्रम, नैतिकता कर्मठता के आधार पर इस पद तक पहुंचे। प्रधानमंत्री ने धुएं के कारण फेफड़े खराब हो रहे माताओ एवं बहनों को उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस चूल्हे उपलब्ध कराए, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्के मकान बना कर दिए, गरीबों के बच्चे एवं परिवारजन बीमारी के कारण कठिन जीवन निर्वाह करते थे, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया एवं उनके भविष्य के लिए नए रास्ते खोले।

किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से हाथ का हुनर रखने वाले कारीगरों को 1लाख तक का लोन एवं 15000 के औजार उपलब्ध कराए। मोदी का गारंटी रथ आपने 2014 में दौड़या था। अपना बहुमूल्य वोट देकर 2019 में भी इस रथ को आगे बढ़ाया अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप 2024 में भी आप अपने बेटे मोदी की गारंटी के रथ आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर संतोष चौरसिया, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान दिनकर तिवारी, मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाठक, कार्यक्रम संयोजक मयंक तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत सीमा जयराम कुशवाहा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी पंकज तिवारी दीपक गुप्ता, राहुल जी अग्रवाल सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के उपरांत भाजपा कार्यालय में जिला कार्यकारिणी समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें अनूप गुप्ता ने पिछले 3 महीने के संगठन कार्यों की जानकारी ली। बैठक में जिला प्रभारी संजीव श्रृंगी ऋषि के साथ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click