सलोन पुलिस नहीं सँभाल पा रही दो समुदाय का विवाद

294

सलोन,रायबरेली।पुलिस और तहसील प्रशासन की लापरवाही से मिश्रन का फाटक मजरे बेवली गांव में दो समुदाय के बीच फिर हिंशक झड़प हुई।

ईंट पत्थर चलने के दौरान एक समुदाय के बकरी के बच्चे की मौत हो गई।घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात की गई है। सलोन कोतवाली क्षेत्र के मिश्रण का फाटक मजरे बेवली गांव में दो महीने पूर्व तालाब से मिट्टी खोदने के विवाद को लेकर दो समुदाय में ईंट पत्थर चले थे।जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया था।तब से लेकर आज तक दर्जनों बार दो पक्षो में जुबानी जंग हो चुकी है यही नहीं पुलिस को भी एक पक्ष से एक पक्षी कार्रवाई करने को लेकर तोहमत लग चुकी है।विगत दो दिनों से मामूली कहासुनी के बाद ईंट पत्थर चलना यहां आम बात हो गई।वही तहसील और पुलिस किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठी है।ज्ञात हो कि बीते महीने एक तालाब से मिट्टी निकालने को लेकर दो पक्षो में हिंसक झड़प हो गई।जिसमें पुलिस पर एकपक्षीय कार्यवाही का आरोप लग रहा है।इसी बात पर दोनों पक्षो में रोज ईंट पत्थर एक दूसरे पर फेके जा रहे है।इस सम्बंध में जब कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी से सम्पर्क किया गया तो उनका फोन नही लग सका।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click