महोबा , चरखारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किशोर किशोरियों में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों की जानकारी तथा स्किल डवलपमेंट हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी में हुआ। प्रधानाध्यापकों के एक दिवसीय एवं सहायक अध्यापकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर डॉ० इफ्तेखार खान’ डा० पंकज सक्सेना तथा अध्यापक राजकुमार तिवारी ने सहायक अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डॉ० खान ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किशोर किशोरियों में होने वाले शारीरिक एवम मानसिक परिवर्तनों की सही जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान खून की कमी को दुरूस्त करने के लिए आयरन तथा अलबेंडाजोल के सेवन एवं रख रखाव की जानकारी अध्यापकों को दी गयी। प्रशिक्षण के उपरान्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के सिंह राजपूत ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किये गए और कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने की शुभकामनायें दी।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में अध्यापकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
Click