हर मनोकामना होती पूरी- मंदिर पुजारी-पंडित झिलमिल जी महराज
लालगंज रायबरेली- क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ऐहार स्थित बाबा बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार में सावन माह को लेकर तैयारियां पूरी हो गई मंदिर पुजारी पंडित झिलमिल जी महराज ने बताया कि चौदह जुलाई से सावन माह शुरू शिवभक्त क्षेत्र के तमाम मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे जिससे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।जिसको लेकर मंदिर में साफ सफाई और मंदिर परिसर में बने सरोवर में बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर में परंपरागत तरीके से पूरे सावन माह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रहती है विशेषकर सोमवार को भोले बाबा के दर्शन करने के लिए दूरदराज से भक्त आते है। पंडित झिलमिल जी महराज ने बताया कि इस बार सावन का पहला सोमवार अठारह जुलाई को होगा परिसर में साफ सफाई की तैयारियां पूरी कर ली गई रोजाना सुबह चार बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं।जिससे बाबा के भक्त दर्शन कर सकें मेला में आनेवाले दुकानदारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था विशेष ध्यान में रखकर कि गई जिससे किसी तरह की दिक्कतें न हो।
हर मनोकामना होती पूरी : पंडित झिलमिल जी महराज कहा कि सावन महीने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना की जाती है. इस महीने भगवान शंकर की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. जिन युवतियों का विवाह नहीं होता वह व्रत रखती है. उन्होंने बताया सावन माह में सोमवार का व्रत रखने से भी कष्ट दूर होते हैं।
शिव की आराधाना विधि : पंडित झिलमिल जी महराज ने बताया कि सावन माह के सभी सोमवार विशेष महत्व रखते हैं. उन्होंने कहा कि सुबह-शाम स्नान के बाद शिव परिवार का पूजन करना चाहिए. पूजन का आरंभ भगवान शिव के अभिषेक के साथ किया जाना चाहिए. अभिषेक में महादेव को जल, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगाजल, गन्ना रस, चंदन आदि से स्नान करना चाहिए. अभिषेक के बाद बेल पत्र, शमी पत्र, दूब आदि शिवजी को अर्पण करें. इसके अलावा धतूरा, भांग व श्रीफल का भोग लगाना चाहिए रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
सावन को लेकर बाबा बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार में तैयारियां पूरी
Click