इस छल और धोखे का जवाब देगी रायबरेली की जनता
एक दूसरे पर इल्जाम लगाने से जिले का विकास सम्भव नही
जनता को हकीकत वाला चाहिए विकास ,आने वाले समय मे जनता लेगी हिसाब –
कमल सिंह चौहान
रायबरेली । कांग्रेसी नेता कमल सिंह चौहान ने बताया कि एमएलसी दिनेश सिंह पर फैसला आ गया है।
एमएलसी दिनेश सिंह की सदस्यता बरकरार , कांग्रेस ने दिनेश सिंह के दल बदल को लेकर दायर की थी याचिका, विधान परिषद अध्यक्ष ने खारिज की याचिका हम फैसले का स्वागत करते है तथा शुभकामनाएं एमएलसी महोदय को प्रेषित करते है साथ साथ रायबरेली की जनता की तरफ से कुछ सवाल भी करना चाहते है । कि आप जब एमएलसी चुन के आये तो वो पार्टी कौनसी थी ? क्या आपने पार्टी बदलकर रायबरेली की जनता के साथ धोखा नही किया?क्या आपने अपने इस शासन काल मे जनता हित में कार्य किये है? क्या आपने कभी भी एक प्रेस कांफ्रेंस करके जनता के समक्ष अपने द्वारा किये गये कार्यो का ब्यौरा दिया? शायद मेरे सवालो का जवाब आपके पास नही होगा । किन्तु हैरानी की बात है जब से आपने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है आपका पूरा ध्यान सिर्फ कांग्रेस की बुराई करने में ही लगा रहता है जनता हित मे नही जब भी आप मीडिया के समक्ष आते है गांधी परिवार के खिलाफ सिर्फ जहर उगलने का कार्य करते है,जो उचित नही है जब आप कांग्रेस में थे तो जनता हित मे कार्य करते रहते थे । रही कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक ग्राफ की तो आप नही समझ सकते कि कैसे जोरदार तरीके से पार्टी उत्तर प्रदेश में वापसी करने वाली है ,पहले सिर्फ रायबरेली अमेठी के अलावा किसी जिले में संगठन नही था और जहाँ भी था वो न के बराबर था किंतु आज कांग्रेस पार्टी हर मोर्चे पर बीजेपी को उत्तर प्रदेश में टक्कर दे रही है हर जिले में हमारा संघठन मजबूत हुआ है ये सब प्रियंका गांधी के सशक्त नेतृत्व का नतीजा है कि हम 2022 में जोरदार वापसी करने जा रहे है ।रही बात आपकी आपके परिवार में केवल सांसद का पद नही है बाकी सारे पद मौजूद है आप बताये केंद्र व प्रदेश में आपकी सरकार है आप कौन सा प्रोजेक्ट लेके आये है रायबरेली वासियों के लिए ।कॅरोना काल मे आपको रायबरेली वासियो के साथ खड़ा होना चाहिए आप एक महत्वपूर्ण पद पर है जिले की जनता आपकी तरफ विश्वास के साथ देखती नजर आती है किंतु आपको सिर्फ राजनीति की पड़ी है ,अरे पिछले वर्ष आपने तो मोदी जी के आगमन के समय लालगंज में जो पुल का उद्घाटन करवाया था वो 2 महीने भी नही चल सका कभी उसको बनवाने का प्रयास किया या कभी जाके उसको देखने का प्रयास किया ? ये जनता है सब देख रही आपको बहुत जल्द जवाब रायबरेली की जनता देगी ।
दुर्गेश सिंह रिपोर्ट