बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा जी व वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर जी के प्रयासों व निष्काम सेवा के मुखिया चीफ वार्डन राजीव शर्मा जी के प्रोत्साहन पर सिविल डिफेंस बरेली के वार्डन व स्वयं सेवकों का एक समूह, SDRF द्वारा प्रदत्त 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण, प्राप्त करने हेतु लखनऊ गया जो कि महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर बरेली वापसी कर चुके हैं।
उनके प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उनके आगमन पर सभी का भव्य सम्मान समारोह मुख्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्रों का पुष्प मालायें पहनाकर उनका करतल ध्वनि से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान से हुआ।
कार्यक्रम में डिप्टी चीफ वार्डन श्री दिनेश कटियार जी स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन श्री अमित पंत तीनों प्रभागों से प्रभागीय वार्डन श्री रंजीत वशिष्ठ, श्री दिनेश यादव प्रभागीय वार्डन आरक्षित श्री मिसवाहुल इस्लाम, उपप्रभागीय वार्डन श्री अन्जय कुमार अग्रवाल, डॉ उस्मान नियाज, श्री कलीम हैदर सैफी, स्टाफ आफिसर्स व आई. सी. ओ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ आफिसर अमित पंत जी ने किया।
कार्यक्रम के अंत में चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा ने उपस्थित सभी वार्डनों को धन्यवाद दिया व विशेष धन्यवाद तीनों प्रभागों से प्रभागीय वार्डन रंजीत वशिष्ठ, दिनेश यादव व उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल को दिया जिनकी प्रेरणा से उनके पोस्ट वार्डनों से इस प्रकार की अनुशासित टीम प्रशिक्षण हेतु प्राप्त हुई। साथ ही प्रशिक्षित टीम को शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा कि बरेली सिविल डिफेंस के वार्डन इसी प्रकार बरेली के इतिहास को स्वर्ण अक्षरों से लिखते रहेंगे।
- संगीता सिंह