महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के जनई स्थित सीतारामन मंदिर के जीर्णोद्धार के नाम पर ठेकेदार द्वारा धन का बंदरबांट करने के मामले में जनई गांव निवासी धनंजय सिंह की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता ने जांच की थी।
बुधवार को एसपी के साथ जनई गांव पहुंची डीएम माला श्रीवास्तव ने सीता रामन मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताते चलें कि क्षेत्र के जनई स्थित सीतारामन मंदिर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने करीब 70 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की। जिसमें मंदिर परिसर की बाउंड्री वॉल व पुरानी दीवालों की मरम्मत, मंदिर में टाइल्स लगाने सहित रंगरोगन होना था।
जनई गांव निवासी धनंजय सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित पर्यटन विभाग में शिकायत करते हुए ठेकेदार पर जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के नाम पर महज खानापूर्ति करते हुए बंदरबांट का आरोप लगाया था।
मामले की जांच जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ ने सिंचाई विभाग के शारदा सहायक खंड 45 के अधिशाषी अभियंता को सौंपी थी।
अधिशाषी अभियंता ने मामले की जांच की थी। बुधवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनई गांव पहुंचकर सीतारामन मंदिर में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत विकास कार्यों के रूप में कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो की जानकारी ली।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मानक के अनुसार काम कराने तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देने के साथ ही निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की बात कही।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम राजेन्द्र कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। डीएम व एसपी ने निर्माणाधीन चंदापुर पुलिस चौकी का निरीक्षण किया।
डीएम माला श्रीवास्तव व एसपी आलोक प्रियदर्शी ने थाना महराजगंज के निर्माणाधीन पुलिस चौकी चन्दापुर का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यदायी संस्था के संबंधित अभियंता से कहा कि जितने भी श्रमिक पुलिस चौकी के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। उनका यदि ई श्रम कार्ड नहीं बना है तो प्राथमिकता पर बनाया जाए।
इस दौरान डीएम ने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही पुलिस चौकी चन्दापुर का पुनः निरीक्षण करने की बात कही।
- अशोक यादव एडवोकेट