रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
कुलपहाड़ कोतवाली के ग्राम सुगिरा में सर्व जातीय विवाह सम्मेलन में 52 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए .
सभी विवाह ओरछा के अलबेला सरकार ने संपन्न कराए . प्रत्येक जोड़े को बाबा जी की तरफ से मोटरसाइकिल, सोफा , अलमारी , बक्सा, 11 बर्तन , सोने की नोज रिंग व पै बिछिया भेंट स्वरूप दिए . सम्मेलन में जिन 52 जोड़ों की शादी कराई गई है . उनमें आसपास के जिलों से आए जोड़ों ने अपनी शादी इसी सम्मेलन के तहत करवाई .
यह आयोजन पिछले कई दिनों से चल रहा है जिसके तहत वहां पिछले कई दिनों से यज्ञ हो रहा था जिस में रामलीला का भी मंचन हो रहा था . 19 अप्रैल को यज्ञ समापन में पूर्णाहुति के साथ 52 जोड़ो ने जीवन भर साथ रहने की कसमें खाते हुए एक दूसरे को वरमाला पहना कर अग्नि को साक्षी मानकर 52 जोड़ों ने आपस में एक दूसरे की अपना जीवन साथी बनाया। इनमें
जयंती संग कमलेश कुशवाहा सालट महोबा, अंजना देवी श्रीवास संग हरपाल श्रीवास बगवाहा बेलाताल ,
सपना देवी नामदेव संग रामस्वरूप नामदेव मगरिया अजनर ,
रूबी देवी पासवान संग अशोक पासवान बिलहरी छतरपुर आदि जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ .