सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह

10

गुरु कभी सेवानिवृत्त नही होते हैं : सियाराम
रायबरेली – डलमऊ विकास खण्ड में विगत तीन वर्षों में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। डलमऊ विकास खंड के घोरवारा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रभूषणगंज में उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से विगत 3 वर्षों में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके एक दर्जन अध्यापकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कोविड 19 वे संक्रमण के कारण विगत तीन वर्षों से कार्यक्रम आयोजन नही हो सका। सेवानिवृत्त शिक्षकों में राममिलन यादव, बदलू प्रसाद, शीतला बक्श सिंह अवधेश द्विवेदी, दुर्गा प्रसाद सोनकर, रामशंकर कुशवाहा, श्रीमती मुन्नी देवी योग माया शुक्ला, ज्ञानवती यादव, याद्री देवी, उषा सिंह व दिनेश प्रताप यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बोलते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सियाराम सोनकर ने कहा कि सही मायने में एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है विद्यालय में भले ही सेवाकाल पूरा हो जाए मगर एक अध्यापक आजीवन अपने चारों ओर ज्ञान का प्रकाश फैलाया करता है। कार्यक्रम में बोलते हुए शिक्षक नेता समर बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक हित के लिए संगठन हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा और गुरुओं का सम्मान करना अपने आप में एक गौरवशाली छड़ है। इस दौरान महामंत्री राघवेंद्र यादव, राही ब्लॉक से शिक्षक नेता गौरव यादव, उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ जिला महामंत्री शैलेश यादव, जिला संगठन मंत्री प्रकाशचंद यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद, ब्लॉक कोषाध्यक्ष शिव मोहन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोसायटी मिथलेश मौर्या, राघवेंद्र वर्मा, नितेन्द्र नादान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन के दौरान उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए राजेश यादव ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षको के जीवन पर प्रकाश डाला।

Click