सौभाग्यः राम भक्त फिर ले चले राम की खडाउं

18

– तीन जोड़ी खडाउं चित्रकूट जा रहीं अयोध्या धाम
– भरतकूप से जा रहा है पवित्र जल
– पहले दिन चरण पादुका यात्रा पहुंची रामायण मेला परिसर
– श्री रामवनगमन मार्ग के शोधकर्ता डा0 रामअवतार शर्मा निकले अयोध्या
संदीप रिछारिया
चित्रकूट , रामहिं केवल प्रेम पियारा,सुमिरि सुमिरि नर उतरहिं पारा,गोस्वामी तुलसीदास जी महराज की इस चैपाई का दर्शन आज चित्रकूटधाम में हुए। क्या गरीब, क्या अमीर, क्या राजनेता और क्या अधिकारी, सभी के चेहरे पर प्रसन्नता के साथ मुंह से निकलते जयश्रीराम के स्वर यह बता रहे थे कि वास्तव में राम किसी एक धर्म मजहब के नहीं बल्कि वह तो सदियों से जन जन के हैं।


जिस कुंये में कभी महर्षि वशिष्ठ जी के साथ सभी ऋषियों के परामर्श के बाद पवित्र नदियों व समुद्रों के जल को डाला गया था, उसी कूप से विशाल घड़े में जल के साथ चांदी, सोने व अन्य धातुओं की खडाउं को विशाल रथ में सजाकर श्री अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
श्रीलंका से आई पादुकां यात्रा अयोध्या रवाना
पिछले दो दिनों चित्रकूट में विभिन्न स्थानों पर जाकर दर्शन दे रहीं श्री राम वन पथ गमन स्थल के शोधकर्ता डा0 रामअवतार शर्मा जी के द्वारा श्री लंका से अयोध्या धाम जा रही खडाउं का अंतिम पडाव आनंद रिसोर्ट रहा। यहां पर लगभग दस बजे खडाउं को लेकर डा0 शर्मा आए। उनके साथ लगभग दो दर्जन लोग शामिल रहे। डा0 आशुतोष जी के साथ अन्य लोगों का स्वागत आनंद रिसार्ट के मालिक आनंद सिंह पटेल पत्नी मंजू पटेल सहित किया गया। इस दौरान उनका सहयोग वरिष्ठ पत्रकार संदीप रिछारिया ने किया। यहां पर विहिप व अन्य संगठनों के लोग भी शामिल रहे। इस दौरान सभी के साथ खिचड़ी का त्योहार भी मनाया गया। यात्रियों को मुगौडा व गुड से बनी जलेबी खिलाई गई।
सरकारी पादुका यात्रा रामायण मेला पहुंची
सरकारी पदुका यात्रा का प्रारंभ भरतकूप से हुआ। यहां पर पादुकाओं का बाबा सत्यनारायण मौर्य के साथ दिगंबर अखाडे के महंत दिव्यजीवनदास, निर्वाणी अखाडे के महंत सत्यप्रकाशदास ने पूजन करने के बाद विशाल घड़े में कूंप का जल भरा गया। इसके बाद विभिन्न कलाकारों के दलों के साथ पुष्पवर्षा के साथ गाजे बाजे के साथ यात्रा खोही तिराहा पहुंची। खोही तिराहे में पादुका पूजन सांसद आरके पटेल, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता सहित, भाजपा अध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा महासचिव आलोक पांडेय, डीएम, एसपी, पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव सहित हजारों लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। बरहा हनुमान जी तिराहे पर स्वागत अमित तिवारी, अरूण गुप्ता सहित सैकड़ों लोग ने किया। यात्रा पीलीकोठी तिराहे होते हुए चितरा पहुंची और फिर पर्यटक तिराहे पर स्वागत जयपुरिया भवन के मैनेजर विशाल अग्रवाल ने पुष्पवर्षा कर किया। यात्रा ने रामायण मेला पहुंचकर पहला पडाव डाला।

रिपोर्ट- संदीप रिछारिया

Click