कुलपहाड (महोबा) । कहते हैं कि बूंद बूंद से घडा भर जाता है। कोरोना से जंग में इसी मुहिम के सारथी बनी हैं स्कूली छात्रायें। जिन्होंने अपनी पाकेट मनी से मास्क खरीदकर उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए उपजिलाधिकारी को सौंप दिए।
नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल की छात्रायें जानवी, छाया व छवि शर्मा ने शनिवार को तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्हें मास्क का बंडल सौंपा। स्कूली स्टूडेंटस द्वारा पाकेट मनी से खरीद कर सौंपे गए मास्क को पाकर एसडीएम अभिभूत हो गए। उन्होंने छात्राओं की भावना की तारीफ करते हुए कहा कि अभी आप लोंगों को अपनी गुल्लक तोडने की जरूरत नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे बचाव के दिशानिर्देशों का पालन करें और दूसरों को भी जागरुक करें। उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार से मास्क नगर के सभी फल व सब्जी विक्रेताओं को उपलब्ध कराने को कहा। गौरतलब है कि जानवी इसके पहले राशन पैकेट एसडीएम साहब को सौंप चुकी है। जबकि छाया व छवि यूट्यूबर हैं एवं कोरोना से बचाव पर पूरी सीरीज चलाकर आगाह कर रही हैं।इस मौके पर आरबीपीएस के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल व मुकेश कुमार भी मौजूद थे।